Uttar Pradesh

विनेश फोगाट को मंथरा बता पहलवानों पर बरसे सांसद बृजभूषण शरण सिंह, यौन शोषण कानून को लेकर कही ये बात आखिर क्यूँ कहा मंथरा जानिए पूरी खबर



हाइलाइट्ससांसद बृजभूषण शरण सिंह ने विनेश फोगाट को बताया मंथरायौन शोषण के फर्जी आरोप से लोग कर रहे आत्महत्याडोनल्ड ट्रंप तक इस क़ानून से परेशान, तड़प रहे हैं बड़े-बड़े लोगगोंडा. उत्तर प्रदेश के कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने खुद पर लगे यौन शोषण के आरोपों को लेकर पहलवानों पर जानकर बरसे। सांसद बृजभूषण सिंह ने यौन शोषण के इस तरह के लगने वाले आरोपों को गलत बताया और कहा कि इस तरह के कानून से डोनल्ड ट्रंप भी परेशान है. वे भी इसी कानून से तड़प रहे हैं. सांसद ने भावुक होते हुए कहा कि 1974 में मेरा घर गिराया गया और मुझ पर ही मुकदमा दर्ज हुआ. 2004 में जब मायावती ने जिले का नाम बदला तब मैंने संघर्ष किया. वीपी सिंह की सरकार में मेरे एनकाउंटर की कोशिश हुई. वहीं सांसद ने कहा कि  जिन पहलवानों पर हमने करोड़ों रुपये खर्च किए, जो लोग पैर छूते थे उननकी भाषा बदल गई है.

सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने यह पूरा षड्यंत्र रचा है और एक तथाकथित नाबालिग लड़की को सामने लेकर आये. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर केस दर्ज हुआ और पुलिस जांच कर रही है. पुलिस अपना काम करेगी. सांसद ने त्रेतायुग का जिक्र करते हुए कहा कि राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी का रोल था. विनेश फोगाट इस बार मंथरा बन कर आई हैं. बाद में मंथरा और कैकेयी को साधुवाद दिया गया और कुछ दिन बाद लोग इस विनेश मंथरा को भी धन्यवाद देंगे. राम का राज्याभिषेक हो गया होता तो मर्यादा पुरुषोत्तम न बन पाते. 2014 में मैं सन्यास लेने वाला था, लेकिन कुछ काम बाकी है और यह कहते कहते सांसद मंच से बोलते हुए भावुक हो गए.

मुझे इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी हैसांसद ने कहा कि यौन शोषण के आरोप से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. इस क़ानून से डोनल्ड ट्रंप तक परेशान हैं. मुझे इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी है. सांसद ने दोहराते हुए कहा कि आयोध्या में 5 जून को यज्ञ होने जा रहा है और वहां संत बोलेंगे और सब सुनेंगे। सबके बच्चों के भविष्य के लिए यह जन चेतना रैली होने जा रही है.

.Tags: Gonda news, UP latest news, Women wrestlersFIRST PUBLISHED : May 24, 2023, 07:18 IST



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 23, 2025

यह फल है सेहत और सुंदरता का खजाना, डाइटिंग से लेकर दिल तक रखेगा फिट, रोजाना खाने से मिलेंगे गज़ब के फायदे – उत्तर प्रदेश समाचार

पपीता एक ऐसा स्वादिष्ट और सस्ता फल है, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.…

Very heavy rains flood Kolkata, halt normal life; three die from electrocution
Top StoriesSep 23, 2025

कोलकाता में बहुत भारी बारिश से शहर जलमग्न हो गया, जिससे दैनिक जीवन पूरी तरह से ठप हो गया; तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई।

कोलकाता मेट्रो रेलवे के एक प्रवक्ता ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए, शहीद खुदiram…

Scroll to Top