Rivaba Reaction on Ravindra Jadeja Karma Post: दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) फिलहाल आईपीएल में चार बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नेतृत्व कर रहे हैं. हाल में टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और धोनी के बीच विवाद की खबरें उड़ीं. अब जडेजा की पत्नी ने उस सोशल पोस्ट पर रिएक्ट किया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
नाखुश दिखे थे जडेजाचेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2023 के अपने आखिरी लीग मैच में दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC) को 77 रनों के बड़े अंतर से मात दी. मैच खत्म होने के बाद ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (R Jadeja) और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) आपस में काफी देर तक बात करते दिखे. ऐसा लगा कि जडेजा किसी बात पर नाखुश हैं और धोनी कुछ समझा रहे थे. इसी को लेकर कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि जडेजा और धोनी के बीच किसी बात पर तनातनी हो गई थी.
जडेजा ने किया ट्वीट
बाद में चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑलराउंडर जडेजा ने रविवार शाम एक ट्वीट किया. उन्होंने इसमें कर्म को लेकर बातें लिखीं. जडेजा ने अपने ट्वीट में एक ग्राफिक्स पोस्ट किया है. इसमें लिखा, ‘आपको अपने कर्मों का नतीजा जरूर भुगतना पड़ेगा, अभी या बाद में लेकिन जरूर.’
Follow your own Path…https://t.co/SFgmJhUKnw
— Rivaba Ravindrasinh Jadeja (@Rivaba4BJP) May 21, 2023
पत्नी रीवाबा ने किया रिएक्ट
जडेजा की पत्नी रीवाबा ने इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है. उन्होंने इसी पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा- अपने रास्ते पर चलते रहिए. इस पोस्ट को अभी तक 20 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 मैचो में 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई थी. टीम ने दूसरे नंबर पर रहते हुए क्वालिफाई किया. टॉप पर गुजरात टाइटंस टीम रही जिसके 14 मैचों में 10 जीत से 20 अंक हुए. लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस ने भी प्लेऑफ का टिकट कटाया.
ED attaches assets of Yuvraj Singh, Sonu Sood, others in illegal betting case
NEW DELHI: Assets of former Indian cricketers Yuvraj Singh and Robin Uthappa apart from that of ex TMC…

