Uttar Pradesh

Khelo India 2023: खेलो इंडिया की मशाल पहुंची कानपुर, 25 मई से शुरू हो रहीं गेम्स



अखंड प्रताप सिंहकानपुर. देश में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का आयोजन 25 मई से शुरू हो रहा है. इस बार उत्तर प्रदेश इन खेलों की मेजबानी कर रहा है. जिसके तहत खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 की मशाल रविवार को कानपुर विश्वविद्यालय पहुंची. जहां इस मशाल का स्वागत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक और कानपुर मंडल के मंडल आयुक्त डॉ. राजशेखर ने किया.इस बार खेलो इंडिया 2023 की मेजबानी करने का मौका उत्तर प्रदेश को मिला है, जिसके क्रम में आगामी 25 मई से प्रदेश के 4 शहरों लखनऊ, गौतम बुद्ध नगर, गोरखपुर और वाराणसी में यह प्रतियोगिता होगी, जो 3 जून 2023 तक चलेगी. आज कानपुर विश्वविद्यालय के मुख्य गेट से मशाल का भव्य स्वागत करते हुए इसे विश्वविद्यालय के हॉल में लाया गया.उत्तर प्रदेश के लिए गौरव की बातइस दौरान मंडलायुक्त डॉ. राजशेखर ने बताया कि 2020 में खेलो इंडिया जयंत का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं खेल के प्रति ना सिर्फ जागरूक हो रहे हैं, बल्कि उनके खेल में निखार भी आ रहा है और उन्हें मौके मिल रहे हैं. इसके तीसरे संस्करण की मेजबानी उत्तर प्रदेश कर रहा है, जो हमारे लिए गौरव की बात है.अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का होगा निर्माणकानपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय पाठक ने बताया कि कानपुर विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव का पल है कि प्रदेश में हो रही खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता का विश्वविद्यालय भी हिस्सा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों में खेल के प्रति उत्साह और जागरूकता बड़े उन्हें खेल में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्राप्त हो, इसके लिए विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम का निर्माण भी अति शीघ्र शुरू होने जा रहा है..FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 17:34 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

आज का मेष राशि फाल: प्यार और करियर में तरक्की की संभावनाएं, मेष राशि के लिए आज राहु भाग्यवर्धक है, करें ये उपाय और पाएं सफलता

मेष राशि के लिए आज राहु बने भाग्यवर्धक, करें ये उपाय और पाएं सफलता आज का दिन मेष…

Union Minister Calls For Completion Of Pending Railway Projects Expeditiously
Top StoriesOct 25, 2025

रेलवे परियोजनाओं की पूर्णता के लिए केंद्रीय मंत्री ने तेजी से कार्यान्वयन का आह्वान किया है

विजयवाड़ा: केंद्रीय रेल मंत्री भूपति राजू स्रीनिवास वर्मा ने कई पेंडिंग रेलवे परियोजनाओं के जल्द से जल्द पूरा…

Scroll to Top