Uttar Pradesh

Amethi News : इस बाजार में शादी विवाह से जुड़े सभी सामानों को खरीद सकते हैं आप



आदित्य कृष्ण/अमेठी. शादी विवाह का सीजन चल रहा है ऐसे में हर कोई बेहतर सामान खरीदने की कोशिश में लगा है. कभी कभार देखा जाता है कि शादी विवाह से जुड़ी चीजें एक साथ एक बाजार में मिलना मुश्किल हो जाती है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में उन्हें दूर जाकर सामान खरीदने के लिए परेशान होना पड़ता है. लेकिन अमेठी में एक ऐसा बाजार है जहां पर शादी-विवाह से जुड़ी सभी चीजें एक साथ में जाती हैं.अमेठी जनपद के गौरीगज जिला मुख्यालय का चौक बाजार शादी विवाह के सामानों की खरीददारी के लिए सर्वोत्तम है. यहां पर शादी-विवाह से जुड़ी छोटी से छोटी चीज और बड़ी से बड़ी चीजें मिल जाती है. चाहे वह कपड़े हो साड़ियां हो शेरवानी हो गहने हो या फिर पूजन सामग्री से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध है. इसके साथ ही बड़े सामान भी यहां पर उपलब्ध है.बाजार में मिलेगा शादी से जुड़ा हर सामानइस बाजार में कूलर, फ्रिज, डबल बेड के साथ घरेलू उपयोग में आने वाले अन्य सामान मिल जाते हैं. इसके साथ ही अगर छोटे सामानों की बात करें तो सूप मंड सरावन डाला मौर सेहरा जैसी छोटे सामान‌ भी उपलब्ध है. खास बात यह है कि दुकानों पर ग्राहक खुद भी सामान जाकर खरीद सकते हैं. इसके साथ ही दुकानदार द्वारा सामान्य ऑनलाइन पेमेंट करने के बाद सामान ग्राहकों के घर तक भी पहुंचाया जाता है. ताकि उन्हें घर बैठे ही सारी चीजें एक साथ उपलब्ध हो सकें.शादी की शॉपिंग के लिए बेस्ट है ये बाजारदुकानदार मकसूदन लाल ने बताया कि हमारे यहां शादी विवाह से जुड़े सारे सामान उपलब्ध हैं छोटी से छोटी चीजें और बड़ी से बड़ी चीज उपलब्ध है. इसके साथ ही हम दो तो दो समान पहुंचाते भी हैं. यदि किसी को जरूरत है तो सामान का पैसा जमा करने के बाद सामान दुकान से घर तक पहुंचाया जाता है और उसका कोई अलग से पैसा नहीं लिया जाता. ताकि ग्राहकों को सहूलियत मिल सके.दुकानदार धर्मेंद्र अग्रहरी ने बताया कि हमारे यहां कपड़े शेरवानी सहित अन्य चीजें मिल जाती हैं. इसके साथ ही दुकान पर जो ग्राहक आते हैं. उन्हें बेहतर चीजें देने की कोशिश की जाती है. इसके साथ ही ग्राहकों की डिमांड पर सामान घर तक भी पहुंचायाजाता है..FIRST PUBLISHED : May 22, 2023, 18:19 IST



Source link

You Missed

INDIA bloc to boycott JPC on bills to oust tainted CMs, ministers, Congress tells Rijiju
Top StoriesOct 14, 2025

भारतीय समूह भ्रष्ट मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों को हटाने वाले विधेयकों पर जेपीसी से बहिष्कार करेगा, कांग्रेस ने रिजिजू को बताया

नई दिल्ली: कांग्रेस ने सोमवार को केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू को सूचित किया कि वह और विपक्षी दल,…

SC gives Centre three weeks to update on implementation of guidelines
Top StoriesOct 14, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को तीन सप्ताह का समय दिया है निर्देशों के कार्यान्वयन पर अपडेट करने के लिए

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार को 2017 में स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पालीवेटिव केयर…

Principal Secretary PK Mishra says India a leader in early warning collaboration on calamities
Top StoriesOct 14, 2025

प्रधान सचिव पीके मिश्रा कहते हैं कि भारत आपदाओं पर पहली चेतावनी सहयोग में नेता है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य सचिव पीके मिश्रा ने ‘जी20 आपदा जोखिम कम करने के मंत्रिस्तरीय’…

Scroll to Top