GT vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 अब अपने प्लेऑफ मुकाबलों में एंट्री ले चुका है. गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली चार टीमें हैं. सीएसके और गुजरात के बीच होने वाले क्वालीफायर-1 मैच से पहले गुजरात टाइटंस के इस सीजन में सबसे खतरनाक बल्लेबाज ने बड़ा बयान दे दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आरसीबी का फिर अधूरा रह गया सपना गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ 52 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाकर विराट कोहली के शतकीय प्रयास पर पानी फेर दिया था. आरसीबी का हार के साथ ही एक बार फिर आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना अधूरा रह गया. गुजरात टाइटंस के शीर्ष बल्लेबाज शुभमन गिल का मानना है कि अपने खेल की अच्छी समझ के कारण उन्हें हाल में अंतरराष्ट्रीय और फ्रेंचाइजी क्रिकेट में सफलता मिली.
अपनी पारी को लेकर कही ये बात
अपने शतक के बारे में शुभमन गिल ने कहा कि यह अच्छी शुरुआत करना और उसे बड़े स्कोर में बदलने से जुड़ा है. आपको अपनी रणनीति पर अमल करना होता है जो बेहद महत्वपूर्ण होता है. गिल ने मैच के बाद कहा कि मैं अपने खेल को समझता हूं. किसी भी खिलाड़ी के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होता है कि वह खुद को समझे. बता दें कि गुजरात को अब पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स का सामना करना है.
चेन्नई के खिलाफ ऐसे निपटेगी गुजरात
गिल ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम से उनके घरेलू मैदान चेपॉक में अच्छी तरह से निपटने के लिए उनके पास शानदार गेंदबाजी आक्रमण है. गिल ने कहा कि मुझे लगता है कि उस (चेन्नई) विकेट से निपटने के लिए हमारे पास बहुत अच्छा गेंदबाजी आक्रमण है. चेन्नई में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना रोमांचक होगा. उम्मीद है कि हम लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाएंगे.
जरूर पढ़ें
MGNREGS jobs shrink in Gujarat amid worker deletions, mounting payment delays
The government has maintained that job card verification is a continuous exercise and that renewal is mandatory every…

