Sports

प्लेऑफ से बाहर होने पर आग बबूला हुए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, इस खिलाड़ी को बता दिया टीम का विलेन| Hindi News



RCB vs GT, IPL 2023: गुजरात टाइटंस के हाथों रविवार को खेले गए IPL मैच में 6 विकेट से हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस अपना आपा खो बैठे और जमकर आग बबूला हुए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने एक खिलाड़ी को सरेआम प्लेऑफ से बाहर करवाने का जिम्मेदार ठहरा दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आग बबूला हुए RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिसआईपीएल के 16 सीजन निकल गए, लेकिन एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम को मायूस होना पड़ा है और उसका आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा नहीं हो पाया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ रविवार को खेले गए IPL मैच में 6 विकेट से हारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद टूट गई है. मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘हमारी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन मैच फिनिश नहीं कर पाना हमारी सबसे बड़ी कमजोरी रही है.’ 
इस खिलाड़ी को बता दिया टीम का विलेन
फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के टॉप 4 बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन पूरे सीजन में हमारे मिडिल ऑर्डर ने रन नहीं बनाए हैं. पारी के अंत में भी हम उतने रन नहीं बना पाए जितने बनाने चाहिए थे. विराट कोहली ने पूरे सीजन में शानदार बल्लेबाजी की. एक मैच भी ऐसा नहीं रहा जब ओपनिंग में हमारी 40 रन से कम की पार्टनरशिप हुई हो.’ कप्तान फाफ डु प्लेसिस मैच के बाद दिनेश कार्तिक पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. 
इस सीजन में ऐसा नहीं हुआ
दिनेश कार्तिक की आईपीएल 2023 सीजन में घटिया बल्लेबाजी पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा, ‘पिछले साल दिनेश कार्तिक हमारे लिए बेहतरीन तरीके से फिनिश कर रहे थे, लेकिन इस सीजन में ऐसा नहीं हुआ. अगर आप आईपीएल की सफल टीमों पर नजर डालें तो उनके पास नंबर 6 या नंबर 7 पर कुछ बेहतरीन पावर हिटर्स होते हैं. पहली इनिंग में बॉल जितनी गिली हो रही थी, उससे अधिक दूसरी पारी में थी. इस वजह से गेंदबाजों को बॉल पकड़ने में दिक्कत हो रही थी. कोहली ने अविश्वसनीय पारी खेली, लेकिन शुभमन गिल ने हमसे मैच छीन लिया.’



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top