Uttar Pradesh

पुलिसकर्मियों के लिए वरदान साबित होगी यह योजना, एडीसीपी ने थानों को जारी की चिट्ठी, जानिए पूरी खबर



आदित्य कुमार/नोएडा. अभी हाल ही में नोएडा में ड्यूटी पर जा रहे एक दरोगा को सड़क पर तीन लोगों ने पीट दिया. सर्विस रिवाल्वर भी छीनने की कोशिश की थी. इसके साथ ही एक महिला कॉन्स्टेबल भी ड्यूटी के दौरान कुछ महीने पहले वीरगति को प्राप्त हो गई थी. ऐसी अनहोनी की स्थिति में पुलिसकर्मियों के परिवार को सुरक्षा देने के लिए नोएडा पुलिस ने अनोखा अभियान शुरू किया है. नोएडा एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने सभी थानों को एक चिट्ठी जारी की है और एक योजना से जुड़ने को कहा है. ताकि पुलिसकर्मियों के परिवार सुरक्षित रह सके. एडीसीपी के इस पहल की खूब तारीफ हो रही है. चलिये जानते हैं इस बारे में विस्तार से.एडीसीपी नोएडा शक्ति अवस्थी बताते हैं कि आए दिन ऐसी घटना होती रहती है. जिसमें पुलिसकर्मियों के साथ अनहोनी हो जाती है. नोएडा में भी इस तरह की घटना हो चुकी है. इसको देखते हुए नोएडा जोन के थानों के थाना प्रभारी को चिट्ठी लिखी गयी है और सभी थानों में कैंप लगाकर बैंक ऑफ बरोदा में सैलेरी अकाउंट खुलवाने को कहा गया है.क्या है योजनाशक्ति अवस्थी बताते हैं कि दरअसल, इस तरह की स्थिति से निपटने के लिए और अनहोनी के बाद पुलिसकर्मियों के परिजनों को सहारा देने के लिए बैंक ऑफ बरोदा के साथ यूपी पुलिस ने मार्च में एक प्लान बनाया था. लेकिन उसकी जानकारी लोगों में नहीं है. जिस कारण इसका लाभ ही लोग नहीं उठा पाते हैं. इसी लिए इस हफ्ते ही चिट्ठी जारी की गई है.बिना किसी सावधि बीमा के मिलेगा 1 करोड़ का लाभनोएडा एडीसीपी ने जानकारी दी कि पुलिसकर्मियों को कोई बीमा या नई योजना नहीं लेनी है बस उन्हें किसी भी बैंक ऑफ बरोदा के ब्रांच में खाता खुलवाना है. नोएडा में इसका कैंप भी लगेगा. इसका लाभ यूपी पुलिस के सभी पुलिसकर्मी , अधिकारी और पेंशन लेने वाला पूर्व पुलिसकर्मी ले सकता है . शक्ति अवस्थी बताते हैं कि इस योजना में 20 लाख तक का जीवन बीमा योजना दी जा रही है. दुर्घटना में मौत के बाद एक करोड़ पांच लाख रुपये मृतक के परिवार को मिलेगा. अगर पुलिसकर्मी ऑफ ड्यूटी है तो 90 लाख रुपये मिलेंगे. दिव्यांग होने पर भी 70 लाख रुपये तक मिलेगा. बेटी की शादी समेत बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए भी इस बीमा में लाभ मिलेगा..FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 18:24 IST



Source link

You Missed

NC set to concede Nagrota seat in J&K bypolls to Congress to mend strained ties after RS seat snub
Top StoriesOct 18, 2025

जेके में उपचुनावों में नागरोटा सीट को कांग्रेस को देने के लिए एनसी ने राज्यसभा सीट snub के बाद तनावपूर्ण संबंधों को सुधारने का फैसला किया है

पहले वह कह चुके थे कि अगर कांग्रेस नाग्रोटा विधानसभा क्षेत्र के लिए एक अच्छा उम्मीदवार है, तो…

Hathras youths released after fake encounter probe; two police officers suspended
Top StoriesOct 18, 2025

हाथरस के युवकों को झूठी मुठभेड़ जांच के बाद रिहा किया गया, दो पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया

हाथरस: दो युवकों को हाथरस में एक कथित फर्जी मुठभेड़ के संबंध में एक चोरी की कोशिश से…

सदियों से चली आ रही परंपरा...आज भी लोग दीवाली पर खेलते हैं  जुआ
Uttar PradeshOct 18, 2025

पीलीभीत में 24 घंटे में चौथा हादसा, शिमला से नेपाल जा रही मिनी बस खाई में गिरा, 5 घायल।

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों की खबरें बहुजन समाज पार्टी की ऑल इंडिया बैठक कल, मायावती करेंगी संगठन…

Scroll to Top