Uttar Pradesh

लखनऊ के इस मेले में मिल रहा सस्ता सामान! देशभर के दुकानदार दे रहे खास ऑफर



अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ. राजस्थान के पापड़, जयपुर की घड़ियां और बैग, हरियाणा की जींस, झूले, चेन्नई की साड़ियां, जम्मू कश्मीर का खाना… इन सबके लिए आपको इन राज्यों में जाने की जरूरत नहीं. क्योंकि लखनऊ में ही ये सब कुछ एक ही छत के नीचे मिल रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी, लेकिन यह हकीकत है कि लखनऊ के गोमती नगर एक्सटेंशन वरदान खंड के सीएमएस स्कूल के प्ले ग्राउंड में डिज्नी लैंड नाम से एक मेला शुरू हुआ है, जो 15 जून तक चलेगा.यह मेला रोजाना शाम 6 बजे से शुरू होता है और रात के 11 बजे तक चलता है. इसमें जयपुर, चेन्नई, बंगाल और राजस्थान के साथ ही मेरठ तक से कारीगर आए हैं. उन्होंने अपने सामान की प्रदर्शनी लगाई है. इन कारीगरों ने नवाबों के शहर लखनऊ के लोगों को खास ऑफर दिया है. यही वजह है कि यहां पर खरीदारी करना बेहद सस्ता है. यही नहीं यहां पर इंडिया गेट बनाया गया है, जो आकर्षण का मुख्य केंद्र है. इसके अलावा, इसमें कई तरह के बड़े और बच्चों दोनों के लिए झूले भी हैं.50 रुपये में करें ऊंट की सवारीजयपुर से आए हुए मोहम्मद रिजवान ने बताया कि उनके पास दो ऊंट हैं. इस पर सवारी करने का रेट 50 रुपये है. दोनों ऊंट का नाम फौजी और कालू है. लोगों को ऊंट की सवारी बहुत पसंद आ रही है.खादी के इतने सस्ते कपड़े!यूं तो खादी के कपड़े बेहद महंगे मिलते हैं, लेकिन मेरठ से आए हुए आकाश त्यागी ने बताया कि उन्होंने यहां पर खादी के कुर्ते और जैकेट की सेल लगाई है. खादी के शर्ट भी उनके पास हैं, जिसकी कीमत 400 से लेकर 600 रुपये के बीच है. हरियाणा से आए राजकुमार ने बताया कि सिर्फ 250 में लोगों को यहां पर जींस और और ट्राउजर खरीदने का अवसर है.हाथों की बनी खूबसूरत घड़ियांजयपुर से आई हुई नीरा अग्रवाल के पास आकर्षित करने वाला सामान है. इनके पास हाथों की बनी हुई घड़ियां, जिस पर कुंदन लगा है. इनकी कीमत 400 से लेकर 500 रुपये तक है. जबकि जयपुर की बेहद खूबसूरत स्टाइलिश डायरी है, जो 150 से लेकर 180 रुपये में मिल रही है. घर को सजाने के सामान हैं, जो कि 500 रुपये तक के हैं..FIRST PUBLISHED : May 21, 2023, 18:27 IST



Source link

You Missed

NSA Ajit Doval calls for stronger regional security network
Top StoriesNov 20, 2025

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने क्षेत्रीय सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत करने का आह्वान किया

नई दिल्ली: राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत दोवाल ने गुरुवार को कहा कि “बदलते और चुनौतीपूर्ण वैश्विक सुरक्षा परिदृश्य…

Miss Jamaica falls off stage during Miss Universe pageant in Thailand
WorldnewsNov 20, 2025

थाईलैंड में हो रहे मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान मिस जमैका ने प्रदर्शनी के दौरान स्टेज से गिर गई।

न्यूयॉर्क – मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता पहले से ही अस्थिर हो गई थी जब दो जजों ने इस्तीफा दे…

विदेशी हो जाएगी फॉर्च्यून बनाने वाली कंपनी, आखिरी 7% स्टेक बेचेगा अडानी ग्रुप
Uttar PradeshNov 20, 2025

महाराजगंज के इस मंदिर का निर्माण महल के ऊपर ही किया गया है, इसके साथ इतिहास का एक पुराना संबंध है।

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के निचलौल क्षेत्र में राजा रतन सेन का नाम आज भी सम्मान…

Top StoriesNov 20, 2025

न्यो4ज हाइव माइंड ऑफ फैन प्रेडिक्शन्स को स्ट्रेंजर थिंग्स के अंतिम सीज़न के लिए मैप करता है

स्ट्रेंजर थिंग्स के श्रृंखला के पांचवें सीज़न के लिए सबसे संभावित सिद्धांतों को उजागर करने के लिए, न्यूओ4जी…

Scroll to Top