MI vs SRH: इंडियंस प्रीमियर लीग 2023 के 69वें मैच में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच हुआ. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. हैदराबाद के बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 200 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन इस बीच मुंबई इंडियंस के एक गेंदबाज ने धड़ाधड़ अंदाज में 4 विकेट झटक लिए.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस गेंदबाज ने ढाया कहर
मुंबई इंडियंस के लिए तेज गेंदबाजी करने वाले आकाश मधवाल ने बेहतरीन गेंदबाजी की. मधवाल शुरुआत में थोड़े महंगे जरूर साबित हुए, लेकिन आखिरी ओवरों में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए सनराइजर्स को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका. मधवाल ने 4 ओवर में 37 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने पारी का 19वां ओवर डालते हुए चौथी गेंद पर हेनरिक क्लासेन को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद अगली ही गेंद पर उन्होंने बेहतरीन यॉर्कर डालते हुए हैरी ब्रूक की गिल्लियां उखाड़ दीं.
विवरांत-मयंक ने जड़े अर्धशतक
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दिलाई. मयंक अग्रवाल और विवरांत शर्मा के बीच पहले विकेट के लिए 140 रनों की बड़ी साझेदारी की. 69 रनों के निजी स्कोर पर विवरांत को आकाश मधवाल ने अपना शिकार बनाया. उन्होंने इस पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए. इसके बाद शतक की ओर बढ़ रहे मयंक को भी आकाश ने ही कैच आउट कराया. मयंक ने 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 83 रन बनाए. इनके अलावा हेनरिक क्लासेन(18) और एडेन मारक्रम(13) रनों का योगदान दिया, जबकि ग्लेन फिलिप्स 1 रन और हैरी ब्रूक बिना खाता खोले पवैलियन लौटे.
महंगे साबित हुए मुंबई के गेंदबाज
मुंबई इंडियंस के लिए आकाश मधवाल ने अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने 4 विकेट लिए, जबकि क्रिस जॉर्डन को 1 विकेट मिला. जॉर्डन 4 ओवर में 42 रन खर्चे. पीयूष चावला(4 ओवर, 39 रन), जेसन बेहरेनडॉर्फ(4 ओवर, 36 रन) और कुमार कार्तिकेय(4 ओवर, 39 रन) को कोई सफलता नहीं मिली. कैमरून ग्रीन ने 1 ओवर डालते हुए 2 रन खर्चे. इन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली.
जरूर पढ़ें
SC stays conviction of ex-Maharashtra minister Manikrao Kokate in cheating case
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday stayed conviction of former Maharashtra minister Manikrao Kokate in a cheating…

