Sports

WTC Final 2023 India vs Australia Former Captain Ian Chappell statement on shubman gill IND vs AUS | WTC फाइनल में इस स्टार से लग रहा AUS गेंदबाजों को डर! पूर्व कप्तान ने सरेआम लिया नाम



IND vs AUS WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) आगामी 7 जून से लंदन में खेला जाना है. इस मैच को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल (Ian Chappell) ने बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी का नाम भी लिया है, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
वॉर्नर की ना हो अनदेखीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल का मानना है कि इस मैच में मानसिक तौर पर मजबूत होना सबसे अहम होगा. उन्होंने क्रिकइन्फो के अपने कॉलम में लिखा, ‘जो टीम सबसे अधिक लचीलापन प्रदर्शित करेगी, उसके जीतने की संभावना तब तक अधिक होगी जब तक प्रतियोगिता खराब मौसम से प्रभावित नहीं होती है. बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बल्लेबाज प्रतिभाशाली विरोधी तेज गेंदबाजों का सामना कैसे करते हैं. ऑस्ट्रेलिया स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा की बड़े स्कोर बनाने की क्षमता पर काफी अधिक निर्भर है लेकिन डेविड वॉर्नर की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए.’
इस भारतीय स्टार पर ज्यादा ध्याना देना जरूरी
इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘भारतीय टीम में विराट कोहली, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा पर नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सफलता हासिल की है. मजबूत ऑस्ट्रेलियाई आक्रमण के खिलाफ उनका काम कठिन होगा. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को शुभमन गिल पर भी ध्यान देने की जरूरत है. वह बिना किसी डर के खेलते हैं और उनकी शॉट खेलने की मानसिकता है जो इस अहम मौके पर भी नहीं बदलेगी.’
ऑस्ट्रेलिया को बताया प्रबल दावेदार
परिस्थितियों को देखते हुए उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया प्रबल दावेदार है. उन्होंने कहा, ‘मैच इंग्लैंड की परिस्थितियों में खेला जा रहा है जो ऑस्ट्रेलियाई के मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण के थोड़ा अनुकूल है. हालांकि जैसा कि बोपारा ने कहा कि आपको बल्लेबाजों के लिए आईपीएल की तैयारी की अहमियत को कभी कम नहीं समझना चाहिए.’
गेंदबाजों की भी तारीफ की
चैपल ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया का तेज गेंदबाजी आक्रमण भारत से थोड़ा बेहतर है जबकि स्पिन विभाग में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम का पलड़ा भारी है. उन्होंने कहा, ‘अगर पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड की ऑस्ट्रेलिया की शीर्ष तेज गेंदबाजी तिकड़ी उपलब्ध है तो यह उन्हें थोड़ा प्रबल दावेदार बनाता है. वे किसी भी समय अच्छे गेंदबाज हैं लेकिन जून की शुरुआत में इंग्लैंड के हालात उनके अनुकूल होने चाहिए. मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव की मौजूदगी वाला भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण भी मजबूत है और विकेट लेने की क्षमता में ऑस्ट्रेलियाई तिकड़ी से थोड़ा ही पीछे है.’



Source link

You Missed

JDU candidate Anant Singh, aides remanded to 14-day judicial custody over Jan Suraaj supporter's murder
Top StoriesNov 2, 2025

जेडीयू प्रत्याशी अनंत सिंह, उनके सहयोगियों को 14 दिनों की न्यायिक कारावास में भेजा गया है, जान सुराज समर्थक की हत्या के मामले में

पटना की एक अदालत ने शनिवार रात को जेडीयू के उम्मीदवार और मोकामा सीट से पूर्व विधायक अनंत…

ISRO's LVM3 lifts off from Sriharikota carrying heaviest communication satellite CMS-03
Top StoriesNov 2, 2025

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) का एलवीएम3 श्रीहरिकोटा से उड़ान भरा, जिसमें सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को ले गया है।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने अपनी सबसे भारी संचार उपग्रह CMS-03 को श्रीहरिकोटा में सतीश धवन अंतरिक्ष…

Scroll to Top