Sports

RCB vs GT IPL 2023 m chinnaswamy stadium bengaluru weather update| मैदान पर उतरे बिना ही IPL 2023 से बाहर होगी RCB? सामने आया ये चौंकाने वाला अपडेट



RCB vs GT IPL 2023: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आखिरी लीग स्टेज मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस (RCB vs GT) के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए बेताब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को इस मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन मुकाबले से पहले एक ऐसा अपडेट सामने आया है जो सभी आरसीबी फैंस का दिल तोड़ सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मैदान पर उतरे बिना ही बाहर होगी RCB?दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच में बारीश रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विलेन बन सकती है. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, शहर में अगले पांच दिनों तक गरज के साथ बारिश जारी रहने की उम्मीद है. वहीं, एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के समय भी बारिश की संभावना. मैच के घंटों के दौरान बारिश की 50% से अधिक संभावना है. शनिवार शाम को भी चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भी बारिश हुई थी. जिसके चलते नेट प्रैक्टिस में भी देरी देखने को मिली थी.
मैच रद्द होने पर बदल जाएगा प्लेऑफ का समीकरण
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच ये मैच बारीश के चलते रद्द होता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा. ऐसे में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कुल 15 अंक हो जाएंगे. वहीं, आज दिन में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला जाएगा. अगर इस मैच में मुंबई इंडियंस हार जाती है तो आरसीबी की टीम अपना मैच रद्द होने के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं, मुंबई इंडियंस सनराइजर्स हैदराबाद को हरा देती है तो आरसीबी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी.
टीम इस प्रकार है:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डुप्लेसी (कप्तान), आकाश दीप, फिन एलेन, अनुज रावत, अविनाश सिंह, मनोज भांडगे, माइकल ब्रेसवेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सिद्दार्थ कौल, विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, सुयश प्रभुदेसाई, राजन कुमार, शाहबाज़ अहमद, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, सोनू यादव, विजयकुमार वैशाक, केदार जाधव.
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.
 
 



Source link

You Missed

Air India Delhi–Bengaluru flight diverted to Bhopal after midair snag, second incident on same day
Top StoriesNov 4, 2025

एयर इंडिया की दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान बीच में हुई तकनीकी खराबी के कारण भोपाल में उतरी, दिनभर में दूसरी घटना

नई दिल्ली: दिल्ली से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया की उड़ान में 172 यात्रियों के साथ मंगलवार शाम…

Scroll to Top