Uttar Pradesh

8 साल के बच्चे को आई मां की याद, तपती धूप में ननिहाल से पैदल ही चल दिया, घर का पता भी नहीं बता पाया



पीयूष शर्मा/मुरादाबाद. बच्चा जब इस संसार में जन्म लेता है तो उसके मुंह से सबसे पहला शब्द मां ही निकलता है. इसके साथ ही यह कहा जाता है कि मां की ममता का कोई मोल नही होता है. बचपन में बच्चे अपनी मां से कुछ देर के लिए अलग होते ही परेशान हो जाते हैं और रोना चिल्लाना शुरू कर देते हैं.

यह मां की ममता होती है और बच्चे का लगाव होता है जो उन्हें एक दूसरे से दूर नहीं जाने देता है. लेकिन यूपी के मुरादाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे जानकार आप भी भावुक हो जाएंगे.

मुरादाबाद के कांठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां मां की याद आई तो आठ साल के बालक ने तपती दोपहर में 12 किलोमीटर का सफर पैदल ही तय कर डाला. एक जागरूक युवक और पुलिस के प्रयास से बालक अपने परिवार वालों तक पहुंच पाया.

बता दें कि मुरादाबाद के नागफनी रामलीला ग्राउंड के राजकुमार शुक्रवार को बाइक से कांठ आ रहे थे. उन्होंने रास्ते में एक बालक को पैदल मुरादाबाद की ओर जाते देखा. मगर जब वह काफी समय बाद कांठ से लौट रहे थे. तो बालक उन्हें फिर मिला. हालांकि इस बार भी उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया.

मोबाइल नंबर भी नहीं बता पायालेकिन जब वह छजलैट में एक दुकान पर बैठे थे. तो बालक फिर दिखाई दिया. इस बार उन्होंने बालक को रोककर पूछताछ की. मगर वह ठीक से कुछ नहीं बता पाया. वह उसे छजलैट थाने ले आए. पुलिस ने सहानुभूति जताई तो बालक ने अपना नाम नितिन पिता का नाम छत्रपाल और मां का नाम नीतू और गांव सहसपुर बताया.

लेकिन वह यह नहीं बता पाया कि सहसपुर कहां और किस थाने में है. वह कोई मोबाइल नंबर भी नहीं बता पाया. उसने बताया कि उसकी मां कुछ दिन पहले उसे कांठ ननिहाल में मामा के पास छोड़ गई थी. उसे मां की बहुत याद आ रही है. वह मां के पास जा रहा है.

पुलिस से संपर्क कर परिजनों की मिली जानकरीछजलैट के दरोगा बालकिशन ने कांठ पुलिस से संपर्क किया. इधर कुछ देर बाद ननिहाल वाले बालक के गुम होने की सूचना देने कांठ थाने आए. जब उन्हें एक बालक के छजलैट में मिलने की जानकारी हुई तो वह छजलैट पहुंचे. उन्होंने बालक को देखते ही पहचान लिया.

इधर, बालक का पिता भी थाने आ गया. पुलिस ने बालक को परिवार वालों के सुपुर्द कर दिया. बालक के मिलने पर परिवार वालों ने छजलैट पुलिस का आभार जताया है. अब इस बालक का मां के प्रति इतने प्रेम और तेज धूप में पैदल चलने की खबर क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.
.Tags: Moradabad News, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : May 20, 2023, 20:38 IST



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top