अभिषेक उपाध्याय/आजमगढ़ : उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. गोद भराई की रश्म में डीजे पर डांस करना एक महिला को भारी पड़ गया. समारोह में पत्नी का डांस करना पति को इस कदर नागवार लगा कि नाराज पति ने पत्नी को लाठीयों से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. घटना कंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव की है.घर के पड़ोस में ही था फंक्शनकंधरापुर थाना क्षेत्र के नामदारपुर गांव के निवासी मुन्ना राम पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) है. उनके पडोस में ही किसी की गोद भराई की रश्म थी. जिसमें मुन्ना की पत्नी सुनीता गई हुई थी. वहां डीजे पर महिलाएं व युवतियां डांस कर रहीं थीं तो सुनीता ने डांस कर लिया.डीजे पर डांस करने से पति मुन्ना राम आक्रोशित हो गया और घर पहुंचकर उसने शराब का सेवन किया. जब सुनीता घर पहुंची तो दोनों के बीच इसी बात को लेकर तकरार हो गया. जिसके बाद आक्रोशित मुन्ना ने अपनी पत्नी की लाठियों से पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया.शराब के नशे में था पितावहीं जानकारी के बाद घायल सुनीता के देवर सुग्रीव आनन-फानन में उपचार के लिए उसे अस्पताल पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति मुन्ना को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल ने बताया कि शराब के नशे में पति ने पत्नी की लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया..FIRST PUBLISHED : May 20, 2023, 21:24 IST
Source link
Messi’s Delhi arrival delayed as fog disrupts flight
NEW DELHI: Argentine football great Lionel Messi’s arrival for the final leg of his G.O.A.T Tour here has…

