Sports

Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants IPL 2023 Match Highlights nicholas pooran rinku singh shines | IPL 2023: लखनऊ ने 1 रन की जीत से कटाया प्लेऑफ का टिकट, कोलकाता का गेम ओवर



Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants Match Highlights : ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या की कप्तानी में खेल रही लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने आईपीएल-2023 के प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है. ईडन गार्डन्स में शनिवार शाम खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ महज 1 रन से जीत दर्ज की. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके बाद कोलकाता ने रिंकू सिंह के 33 गेंदों पर 67 रनों के बावजूद 7 विकेट खोकर 175 रन बना सकी. रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का तो जड़ा लेकिन 1 रन से जीत केकेआर से दूर रह गई. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कोलकाता का सफर समाप्तलखनऊ ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई. दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स 12 अंक लेकर पीछे रह गई. उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच को 8.5 ओवर में जीतना था लेकिन ये जीत ही संभव नहीं हो पाई. नीतीश राणा की कप्तानी वाली इस टीम ने सीजन में 6 मैच जीते जबकि 8 में हार झेली. 
अच्छी शुरुआत लेकिन नहीं मिली कामयाबी
177 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स टीम को जेसन रॉय और वेंकटेश अय्यर ने अच्छी शुरुआत दी. दोनों ने 5.4 ओवर में ही 61 रन जोड़ दिए. कृष्णप्पा गौतम ने इसी स्कोर पर वेंकटेश (24) को आउट कर केकेआर को पहला झटका दिया. इसके बाद कप्तान नीतीश राणा (8) को रवि बिश्नोई ने शिकार बनाया और क्रुणाल पांड्या ने जेसन (28 गेंदों पर 45 रन) को बोल्ड कर केकेआर का स्कोर 10 ओवर में स्कोर 3 विकेट पर 82 रन कर दिया. अंत में रिंकू सिंह ने 33 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिनकी नाबाद पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. लखनऊ के लिए रवि बिश्नोई और यश ठाकुर ने 2-2 विकेट झटके.
पूरन और आयुष का कमाल
इससे पहले निकोलस पूरन और आयुष बडोनी ने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे लखनऊ सुपरजायंट्स ने 8 विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए 47 गेंदों पर 74 रनों की साझेदारी की. पूरन ने 30 गेंद में 58 रन की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. आयुष ने 21 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का जड़ा. ओपनर क्विंटन डिकॉक (27 गेंद में 28 रन) और प्रेरक मांकड़ (20 गेंद में 26 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा (4 ओवर में 30 रन), सुनील नरेन (4 ओवर में 28 रन) और शार्दुल ठाकुर (2 ओवर में 27 रन) ने 2-2 विकेट लिए.
जरूर पढ़ें
 



Source link

You Missed

NCW calls for overhaul of cyber laws, seeks tougher safeguards for women online
Top StoriesNov 5, 2025

राष्ट्रीय महिला आयोग ने साइबर कानूनों का पुनर्गठन करने की मांग की, ऑनलाइन महिलाओं के लिए कठोर सुरक्षा उपायों की मांग की

नई दिल्ली: भारत में महिलाओं के खिलाफ साइबर अपराधों के प्रति कानूनी और संस्थागत खामोशियों को दूर करने…

Baramati set for new Pawar entrant as Ajit Pawar’s son eyes local body polls
Top StoriesNov 4, 2025

बारामती में अजित पवार के बेटे की एंट्री के साथ नए चेहरे की तैयारी, स्थानीय निकाय चुनावों में दांव लगाने की तैयारी

मुंबई: बारामती, जो पवार परिवार के नाम से जुड़ा हुआ है, वह एक और सदस्य को राजनीतिक केंद्र…

Scroll to Top