Sports

If Rinku Singh not made that mistake Kolkata knight riders would have got the playoff ticket IPL 2023 | काश! रिंकू सिंह ना करते वो गलती… KKR को मिल जाता प्लेऑफ का टिकट



Rinku Singh Mistake, KKR vs LSG Report : दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल-2023 के मुकाबले में शनिवार शाम लखनऊ सुपरजायंट्स से महज एक रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. नीतीश राणा की कप्तानी वाली इस टीम ने 177 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 7 विकेट खोकर 175 रन बनाए लिए लेकिन जीत नसीब नहीं हो पाई. इस बीच रिंकू सिंह से भी एक गलती हो गई.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ईडन गार्डन्स में 1 रन से मिली रोमांचक जीतप्रतिष्ठित ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शनिवार शाम खेले गए रोमांचक मुकाबले में लखनऊ ने कोलकाता नाइटराइडर्स को महज 1 रन से हराया. लखनऊ ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 176 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके बाद कोलकाता टीम रिंकू सिंह के 33 गेंदों पर 67 रनों के बावजूद 7 विकेट खोकर 175 रन बना सकी. रिंकू ने आखिरी गेंद पर छक्का तो जड़ा लेकिन 1 रन से जीत केकेआर से दूर रह गई. लखनऊ सुपरजायंट्स टीम ने आईपीएल-2023 के प्लेऑफ का टिकट कटा लिया है जबकि कोलकाता का सफर समाप्त हो गया. 
रिंकू कर गए ये गलती!
इस मुकाबले के दौरान पारी के आखिरी ओवर में रिंकू सिंह ने एक गलती कर दी. ऐसा हम नहीं, कॉमेंट्री के दौरान बोला गया. कोलकाता को जीत के लिए अंतिम ओवर में 21 रन की जरूरत थी. यश ठाकुर को ओवर के लिए गेंद थमाई गई. पहली गेंद पर वैभव अरोड़ा ने सिंगल लिया. अगली गेंद वाइड रही, जिसके बाद वैध बॉल पर कोई रन नहीं मिला. तीसरी गेंद पर ही रिंकू गलती कर बैठे. इस गेंद पर रिंकू के पास रन लेने का मौका था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया. अगर वह दौड़कर किसी भी तरह से 2 रन पूरे कर लेते तो मैच का परिणाम पलट सकता था. रिंकू ने चौथी गेंद पर छक्क जड़ा. अगली गेंद पर चौका लगाया और पारी की अंतिम गेंद पर भी छक्का जड़ा. इस ओवर में 19 रन बने.
कोलकाता का सफर समाप्त
कोलकाता टीम इस मैच को जीत भी लेती तो भी उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ता. लखनऊ ने 17 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाई. दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स 12 अंक लेकर पीछे रह गई. उसे अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए इस मैच को 8.5 ओवर में जीतना था लेकिन ये जीत ही संभव नहीं हो पाई. नीतीश राणा की कप्तानी वाली इस टीम ने सीजन में 6 मैच जीते जबकि 8 में हार झेलनी पड़ी.



Source link

You Missed

comscore_image
Uttar PradeshSep 16, 2025

उत्तर प्रदेश के ऐसे पांच गांव के नाम, जिन्हें पढ़ते ही आपको छूट जाएगी हंसी, जानिए इनके पीछे की रोचक कहानी!

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में कई गांव ऐसे हैं जिनके नाम बड़े ही मजाकिया अंदाज में अंकित…

Scroll to Top