IPL 2023 DC vs CSK Match: कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को होने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दर्ज करके इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी. वहीं, दिल्ली की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है और वह जीत के साथ इस सीजन का समापन करके चेन्नई के समीकरण बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ में पहुंचने से एक जीत दूर CSKचेन्नई की टीम अभी 13 मैचों में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है, लेकिन दिल्ली के खिलाफ हार से उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो सकती है. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम इस मैच को हरहाल में जीतना चाहेगी. इस मैच में जीत से चेन्नई का प्लेऑफ में स्थान पक्का हो जाएगा, लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहेगी या नहीं इसका निर्धारण लखनऊ सुपर जाइंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होने वाले मैच से तय होगा. लखनऊ के भी 15 अंक हैं लेकिन चेन्नई का नेट रन रेट उससे बेहतर है.
अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मैच दोनों टीमें दोहपर साढ़े 3 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलने उतरेंगी. फिरोज अरुण जेटली स्टेडियम का विकेट धीमा है जो कि चेन्नई की रणनीति के अनुकूल है. संभवत: अपना आखिरी मैच खेल रहे धोनी परिस्थितियों का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करेंगे. बल्लेबाजी चेन्नई का मजबूत पक्ष है. टॉप ऑर्डर में डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड और अजिंक्य रहाणे टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं. अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा और मोईन अली को हालांकि बीच के ओवरों में शिवम दुबे का अच्छा साथ देने की जरूरत है.
जीत के साथ अंत करना चाहेगी दिल्ली
जहां तक दिल्ली का सवाल है तो उसने पहले चरण में लगातार पांच मैच गंवाए लेकिन इसके बाद उसने कुछ लय हासिल की और अगले आठ में से पांच मैचों में जीत दर्ज की. दिल्ली की टीम पंजाब किंग्स पर 15 रन की मनोबल बढ़ाने वाली जीत के बाद इस मैच में उतरेगी. डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली टीम इस मैच में भी बिना किसी दबाव के खेलेगी और ऐसे में चेन्नई को उससे सतर्क रहना होगा. अक्षर पटेल को छोड़कर दिल्ली की टीम में शामिल अन्य भारतीय बल्लेबाज इस सीजन में नाकाम रहे. लेकिन उससे विदेशी बल्लेबाजों कप्तान वॉर्नर, मिशेल मार्श, फिल सॉल्ट और रिली रोसौव ने अच्छी पारियां खेली हैं.
टीम इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), पृथ्वी साव, मिचेल मार्श, सरफराज खान, अमन हाकिम खान, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, खलील अहमद, कुलदीप यादव, रोवमैन पॉवेल, रिले रोसौव, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, फिल सॉल्ट, लुंगी एनगिडी, प्रवीण दुबे, ललित यादव, रिपल पटेल, विक्की ओस्तवाल, ईशांत शर्मा, मनीष पांडे, यश ढुल, प्रियम गर्ग.
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), आकाश सिंह, मोइन अली, भगत वर्मा, दीपक चाहर, डेवोन कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दूबे, रुतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसंडा मगाला, अजय मंडल, मथीशा पथिराना , ड्वेन प्रीटोरियस, अजिंक्य रहाणे, शैक रशीद, अंबाती रायडू, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी, बेन स्टोक्स, महेश तीक्ष्णा.
Bihar officials struggle to recover Rs 10,000 wrongly credited to men under women-only scheme
DARBHANGA/PATNA: Officials of the Bihar government are facing difficulties in recovering Rs 10,000 allegedly credited to male villagers…

