Sports

Shikhar Dhawan may announce retirement after rajasthan royals beat punjab kings ipl 2023 | राजस्थान से हार के साथ खत्म हुआ इस दिग्गज का करियर, जल्दी करेगा संन्यास का ऐलान!



Punjab Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2023: एक और सीजन खत्म, लेकिन पंजाब किंग्स टीम और उसके फैंस का इंतजार खत्म नहीं हो पाया. शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम को शुक्रवार को आईपीएल-2023 के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से हरा दिया. धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब टीम ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान ने 2 गेंद बाकी रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ की भी टूटी उम्मीदहार के साथ पंजाब टीम तो बाहर हो ही गई लेकिन राजस्थान के लिए भी प्लेऑफ में पहुंचना लगभग असंभव है. पॉइंट्स टेबल में पंजाब 12 अंकों के साथ 8वें जबकि राजस्थान 14 अंकों के साथ 5वें नंबर पर है. राजस्थान को चौथे नंबर पर पहुंचने के लिए इस मैच में 18.3 ओवर में जीत दर्ज करनी जरूरी थी लेकिन ये संभव नहीं हो पाया. आरसीबी अब 13 मैचों में 7 जीतकर 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.   
दिग्गज खिलाड़ी का करियर खत्म!
अब राजस्थान से मिली हार के साथ पंजाब किंग्स का आईपीएल के मौजूदा सीजन में सफर समाप्त हो गया. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की आलोचना भी इससे शुरू हो गई. शिखर धवन इस अहम मुकाबले में कोई बड़ी पारी भी नही खेल पाए. धवन ने 12 गेंदों का सामना किया और 2 चौके, एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए. धवन वैसे भी टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय सेलेक्टर्स के प्लान में शामिल नहीं हैं. 
ऐसा रहा सीजन में सफर
धवन ने इस सीजन में 11 मैच खेले और 41.44 के औसत से कुल 373 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक जमाए, जिसमें नाबाद 99 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा. धवन का ओवरऑल स्ट्राइक रेट 142.91 का रहा. ये भारतीय ओपनर आगामी वनडे वर्ल्ड कप की भी योजना का फिलहाल हिस्सा नहीं दिख रहे हैं. ऐसे में कुछ क्रिकेट प्रेमी धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर को खत्म मान रहे हैं. 37 साल के धवन ने 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं.



Source link

You Missed

Sightings of 'shadowy figure' trigger panic among security guards in Bengal assembly
Top StoriesOct 30, 2025

बंगाल विधानसभा में सुरक्षा गार्डों में दहशत का माहौल बन गया है, ‘चित्रित आकार’ के दृश्यों के कारण

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा के परिसर में रात में एक “छायादार आकृति” देखे जाने की खबरों के बाद…

5-month-old girl dies following administration of herbal cough syrup, other medications in MP's Chhindwara
Top StoriesOct 30, 2025

MP के चिंदवाड़ा में पांच महीने की लड़की की मौत, जड़ी-बूटियों से बने खांसी के दवा और अन्य दवाओं के सेवन के बाद

मेरी बेटी को सोमवार को खांसी, जुकाम और बुखार था। हमने सबसे पहले बिचुआ टाउन में स्थित सरकारी…

Scroll to Top