Sports

CSK batting coach michael hussey statement on MS Dhoni fitness says he have some issue on Knee IPL 2023 | IPL 2023: प्लेऑफ मुकाबले नहीं खेल पाएंगे धोनी? CSK कोच ने दिया चौंकाने वाला बयान!



MS Dhoni: चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस को CSK कोच का बयान थोड़ा निराश कर सकता है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम भले ही अभी प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई है, लेकिन टीम अगला मैच जीतते ही क्वालीफाई कर जाएगी और जिस तरह से टीम का इस सीजन में प्रदर्शन रहा है. उससे फैंस को पूरी उम्मीद है कि टीम प्लेऑफ में जगह आसानी से बना लेगी. इस बीच टीम के कोच ने धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ में नहीं खेलेंगे धोनी?
चेन्नई सुपर किंग्स टीम के बैटिंग कोच माइक हसी ने धोनी के आने वाले मुकाबलों में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. हसी ने बताया है कि धोनी का घुटना पूरी तरह से फिट नहीं है. बावजूद इसके वह हर मैच में खेल रहे हैं. बता दें कि धोनी को अभी तक खेल सभी मैचों में दिक्कत महसूस हुई है, लेकिन इसके बाद भी वह टीम के लिए लगातार बल्लेबाजी करते रहे हैं. हालांकि, हसी ने उनके प्लेऑफ में ना खेलने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन अगर धोनी की घुटने की चोट गंभीर हुई तो उन्हें मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है.
निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का भी बताया कारण
आईपीएल 2023 के हर मैच में धोनी को निचले क्रम में ही बल्लेबाजी करते हुए देखा गया है. इस पर माइक हसी ने कहा कि दौड़कर रन बनाकर वह अपने घुटने पर दबाव नहीं डालना चाहते, इसलिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए वह बड़े-बड़े शॉट्स लगाकर पारी को ‘फिनिश’ करना चाहते हैं. वह जबतक हो सकता है बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरते हैं. हसी ने आगे कहा कि एमएस धोनी एक लीजेंड हैं और जिस तरीके का समर्थन चेन्नई और धोनी को देखने मिल रहा है ऐसा हर रोज नहीं मिलता है.
रिटायरमेंट पर भी दिया बयान
धोनी के रिटायरमेंट की अटकलों के बीच माइक हसी ने कहा कि वह अभी अगले पांच साल तक और क्रिकेट खेल सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि वह लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और अपने खेल का मजा ले रहे हैं. उनके खेल को देखते हुए मुझे ऐसा लग रहा है कि वह अगले पांच साल तक मैदान पर दिखते रहेंगे.
जरूर पढ़ें



Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top