WTC Final-2023, India vs Australia Playing 11: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final) लंदन में 7 जून से खेला जाना है. चोट के कारण काफी वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. बीसीसीआई ने इस अहम मुकाबले के लिए टीम का ऐलान भी कर दिया है लेकिन एक खिलाड़ी के आईपीएल में प्रदर्शन को देखकर फैंस कुछ और ही मांग करने लगे हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
राजस्थान रॉयल्स के इस धुरंधर ने दिखाया कमालधर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने आईपीएल के मौजूदा सीजन के 66वें मैच में टॉस जीता और पंजाब को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. पंजाब ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 187 रन बनाए. सैम करेन 49 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि विकेटकीपर जितेश शर्मा ने 28 गेंदों पर 3 चौके और इतने ही छक्के लगाकर 44 रनों का योगदान दिया. शाहरुख खान 41 रन बनाकर नाबाद लौटे. पंजाब ने एक वक्त 4 विकेट 50 रन तक गंवा दिए थे, लेकिन मिडिल ऑर्डर ने उसे संभाला. राजस्थान रॉयल्स के लिए एक पेसर ने कमाल दिखाया और 3 विकेट झटके.
धर्मशाला में लिए 3 विकेट
राजस्थान रॉयल्स के जिस पेसर का जिक्र हो रहा है, वह नवदीप सैनी (Navdeep Saini) हैं. उन्होंने आईपीएल के पूरे सीजन में केवल 2 मैच खेले. नवदीप को पहली बार मौका मिला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 2 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में, तब नवदीप ने 34 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले पाए. फिर उन्हें संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शुक्रवार को धर्मशाला में खेले गए मैच में उतारा. नवदीप ने इस बार निराश नहीं किया और 3 विकेट निकाले. हालांकि उनका इकॉनमी रेट 10 का रहा और 4 ओवर में 40 रन लुटा दिए.
WTC फाइनल में मौका देने की उठी मांग
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने नवदीप सैनी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मौका देने की बात तक कह दी. 30 साल के पेसर नवदीप ने अभी तक 2 टेस्ट, 8 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वह पहले चोट के कारण टीम से बाहर भी रहे लेकिन जिस तरह का प्रदर्शन उन्होंने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में किया, उसे देखकर तो ऐसा ही कहा जा सकता है कि वह कमाल कर सकते हैं. हालांकि यह सेलेक्टर्स पर ही निर्भर करेगा कि आखिर उन्हें मौका मिलेगा या नहीं. नवदीप ने टेस्ट में 4, वनडे में 6 और टी20 इंटरनेशनल में कुल 13 विकेट लिए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नवदीप के नाम 174 विकेट दर्ज हैं.
SC seeks Centre’s response on plea for national expert panel to frame autism care guidelines
NEW DELHI: The Supreme Court on Monday issued notice to the Centre and others on a plea seeking…

