Aiden Markram: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने IPL 2023 के मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ 8 विकेट की हार के बाद कहा कि उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने विराट कोहली (63 गेंद में 100 रन, 12 चौके, चार छक्के) और कप्तान फाफ डुप्लेसी (71 रन, 47 गेंद, सात चौके दो छक्के) के बीच पहले विकेट की 172 रनों की साझेदारी से 187 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चार गेंद शेष रहते दो विकेट पर 187 रन बनाकर जीत दर्ज की.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
टूट गया प्लेऑफ से बाहर होने वाली इस फ्लॉप टीम का सपनासनराइजर्स हैदराबाद IPL 2023 प्लेऑफ की रेस में बाहर हो चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले हेनरिक क्लासेन (51 गेंद में 104 रन, छह छक्के, आठ चौके) के तेजतर्रार शतक और मार्कराम (18) के साथ उनकी तीसरे विकेट के लिए 76 जबकि हैरी ब्रूक (नाबाद 27) के साथ चौथे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 186 रन बनाए थे.
कप्तान ने इन 2 खिलाड़ियों को बताया हार का बड़ा जिम्मेदार
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता कि हमने काफी अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मौकों का पूरा फायदा नहीं उठा पाए. शायद पावरप्ले में कुछ कमी रह गई हो.’ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा कि वह निराश हैं कि क्लासेन के लिए मैच नहीं जीत पाए. उन्होंने कहा, ‘हेनरिक के लिए मैच नहीं जीत पाए जिन्होंने आज शानदार बल्लेबाजी की.’
मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा कि कोहली और डुप्लेसी की साझेदारी ने मैच उनकी पहुंच से दूर कर दिया. एडेन मार्कराम ने कहा, ‘फाफ और कोहली ने मैच में हमारी उम्मीदें खत्म कर दी. मार्कराम ने सत्र के अपने अंतिम घरेलू मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचे प्रशंसकों की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘समर्थन ना केवल हमारे लिए बल्कि आरसीबी के लिए भी बहुत अच्छा था. अफसोस है कि हम उन्हें जीत नहीं दिला सके, लेकिन उनका धन्यवाद.’
(Source Credit – PTI)
Goa nightclub fire: Luthra brothers brought back to India from Thailand
Gaurav and Saurabh Luthra, co-owners of the Birch by Romeo Lane nightclub in Goa’s Apora, where a devestating…

