Sports

Jonny Bairstow statement on his injury included in test team england vs ireland | Jonny Bairstow: इस दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ दी थी पैरों पर खड़े होने तक की उम्मीद, अब टेस्ट टीम में मिली जगह



England Cricket Team, Jonny Bairstow: कभी-कभी चोट किसी खिलाड़ी के करियर पर खतरा बन जाती है. ऐसे में कुछ खिलाड़ी तो हताश हो जाते हैं तो कुछ लगातार मेहनत करते हैं. ऐसा ही एक क्रिकेटर है जिसने चोट के कारण अपने पैरों पर खड़े होने की उम्मीद तक छोड़ दी थी, लेकिन अब उसी दिग्गज को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
गोल्फ खेलते समय लगी थी चोटइंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को उम्मीद नहीं थी कि अगस्त में गोल्फ खेलते समय लगी गंभीर चोट के बाद वह दोबारा चल भी सकेंगे. चोट के कारण बेयरस्टो 8 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे और अब आयरलैंड के खिलाफ (England vs Ireland) अगले महीने होने वाले एक टेस्ट के लिए उन्हें टीम में चुना गया है.
फिर चल सकूंगा या नहीं…
बेयरस्टो ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘मुझे तब लगा था कि पता नहीं दोबारा चल सकूंगा या नहीं, दौड़ पाऊंगा या नहीं या क्रिकेट फिर खेल भी सकूंगा कि नहीं. मेरे दिमाग में यही सब चल रहा था. यह इस पर निर्भर करता है कि इन सब चीजों के बारे में कितना सोच रहे हैं.’
अब पूरी तरह तैयार 
33 साल के इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, ‘दोबारा मैदान पर आने तक कई चीजें चलती है. शायद दर्द रहेगा लेकिन जब भी चोट लगती है तो ऐसा ही होता है. शायद मैं पहले की तरह नहीं दौड़ सकूंगा. अब फिटनेस का स्तर अलग होगा लेकिन मैं इसके लिए तैयार हूं.’ बेयरस्टो ने अभी तक के करियर में 89 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 12 शतक और 23 अर्धशतकों की बदौलत कुल 5482 रन दर्ज हैं. इसके अलावा उन्होंने 95 वनडे और 66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वनडे में बेयरस्टो ने 11 शतक और 15 अर्धशतक लगाते हुए कुल 3634 रन बनाए हैं.
जरूर पढ़ें
 



Source link

You Missed

Mamata Banerjee hails ‘Khadya Sathi’, other schemes; says WB ensures food security for all on World Food Day
Top StoriesOct 16, 2025

ममता बनर्जी ने ‘खाद्य सती’, अन्य योजनाओं की प्रशंसा की; दुनिया भर में खाद्य सुरक्षा दिवस पर कहा, पश्चिम बंगाल ने सभी के लिए खाद्य सुरक्षा का आश्वासन दिया है।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को घोषणा की कि उनकी सरकार ने राज्य में…

Chhattisgarh wins best performing state award for transparent PM-JAY implementation
Top StoriesOct 16, 2025

छत्तीसगढ़ ने पारदर्शी प्रबंधन के लिए प्रधानमंत्री जय योजना के कार्यान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्य का पुरस्कार जीता

रायपुर: छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएय) के तहत स्वास्थ्य बीमा क्लेमों और संबंधित मुद्दों के प्रभावी…

FSSAI Directs States to Ensure Removal of 'ORS' From Product Labels and Brand Names
Top StoriesOct 16, 2025

FSSAI ने राज्यों को उत्पाद लेबल और ब्रांड नाम से ‘ओआरएस’ को हटाने के लिए निर्देशित किया है।

नई दिल्ली: भारत में खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के…

Scroll to Top