अमित सिंह/प्रयागराज : प्रयागराज स्थित चंद्रशेखर आजाद पार्क में इन दिनों हाथी-घोड़े सहित तमाम कलाकृति आकर्षण का केंद्र बने हैं. खास बात यह है कि इनकी डिज़ाइन और बनावट लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है. वहीं तारों की बेहतरीन बनावट पर्यटकों के मन मे सुंदरता के कई सवाल खड़े करता है.चंद्रशेखर आजाद पार्क में देखरेख करने वाले राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन सुंदर कलाकृतियों को पार्क में जगह दी गई है. खास बात यह है कि दिन में तो यह देखने में सुंदर लगते हैं .रात्रि के समय इनकी जगमगाहट अलौकिक हो जाती है. ऐसे में आने वाले पर्यटक इसके साथ सेल्फी लेने के लिए मजबूर हो जाते हैं. कई बार ऐसा भी देखा गया है कि रील बनाने वाले और ब्लॉगर भी यहां पर आकर अपना समय व्यतीत करते हैं.20 से ज्यादा कलाकृतियों का हुआ निर्माणराजेंद्र कुमार ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद पार्क में 20 से ज्यादा तारों से बने सुंदर हाथी, घोड़े , ऊंट व अन्य जानवरों के कलाकृति मौजूद है. इसकी डिजाइन बहुत ही यूनिक और खास बनाई गई है. हल्के बिजली सामग्रियों का उपयोग करके यह पूरी कलाकृतियों को रोशनी प्रदान करता है . दस में से छह पर्यटक इस कलाकृति के बारे में सवाल जरूर करते हैं..FIRST PUBLISHED : May 17, 2023, 16:51 IST
Source link
Goa nightclub fire: Luthra brothers brought back to India from Thailand
Gaurav and Saurabh Luthra, co-owners of the Birch by Romeo Lane nightclub in Goa’s Apora, where a devestating…

