Uttar Pradesh

Pilibhit News : प्रधानाचार्य पर छेड़छाड़ का आरोप, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा



सय्यद कयम रजा/पीलीभीत. पीलीभीत में प्राइमरी स्कूल की सहायक अध्यापिका ने अपने स्कूल के प्रधानाचार्य पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित शिक्षिका का आरोप है कि प्रधानाचार्य उससे लगातार अभद्र व्यवहार कर रहा है. कई बार इन घटनाओं को लेकर एबीएसए से मौखिक रूप से शिकायत की गई. फिलहाल पुलिस मुकदमा दर्ज मामले की जांच में जुटी हुई है.

पीलीभीत गजरौला थाना क्षेत्र के गांव मकतूल में प्राथमिक विद्यालय की एक सहायक अध्यापिका ने थाने के पर तहरीर देते हुए कहा कि उनके साथ स्कूल का प्रधानाचार्यमुनेंद्र पाल वर्मा लगातार उससे छेड़खानी और गाली-गलौज करता है. इस घटना की मौखिक जानकारी वह लगातार खंड शिक्षा अधिकारी को दे रही थी. माफी मांगने के बाद मुनेंद्र पाल वर्मा को छोड़ दिया जाता था. लेकिन 12 मई को जब वह स्कूल में अपने हस्ताक्षर पंजिका पर हस्ताक्षर कर रही थी तो फिर से अभद्र व्यवहार करने लगा. उन्होंने किसी तरीके से अपने आप को छुड़ाया और 112 पर फोन करके पूरी घटना की जानकारी दी.

पुलिस मामले की जांच में जुटीघटना के बाद पीड़िता थाने पर पहुंच गई और शिकायती पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की. तहरीर के आधार पर गजरौला थाना पुलिस ने मुनेंद्र पाल वर्मा पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है.
.Tags: Crime in uttar pradesh, Pilibhit newsFIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 15:42 IST



Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top