शाश्वत सिंह/झांसी : पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरु तो इसलिए की गई थी की किसानों को कुछ मदद मिल सके. लेकिन, झांसी में अब भूतों को भी पीएम किसान निधि सम्मान योजना मिल रही है. जी हां, झांसी में मृत व्यक्तियों को भी किसान निधि योजना का लाभ मिल रहा है. कृषि विभाग द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है. जांच में यह बात चला है कि कुछ लाभार्थियों के निधन के बाद भी राशि उनके खाते में आती रही है.कुछ समय पहले यह जानकारी सामने आई थी कि अपात्र लोगों को भी किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. इस सूचना पर शासन ने जांच शुरू की. झांसी की सभी तहसीलों में जांच की गई. रिपोर्ट में यह बात सामने आई की कुल 5856 अपात्र लोगों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिल रहा है. इनमें से लगभग 2700 ऐसे हैं जिनका निधन हो चुका है. इसके अलावा आयकर देने वाले और भूमिहीन व्यक्तियों को भी इस योजना का लाभ मिल रहा था.अपात्र लोगों से की जायेगी रिकवरीइस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कृषि विभाग हरकत में आ गया है. रिकवरी की तैयारी की जा रही है. 1 करोड़ 95 लाख 62 हजार रुपए की रिकवरी का नोटिस दिया गया है. कृषि विभाग के उपनिदेशक महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि जो भी अपात्र लोग सामने आए है. उनकी रिपोर्ट शासन को भेजी गई है. जिन लोगों ने नियमों का उल्लंघन कर योजना का लाभ लिया है. उनसे रिकवरी की जाएगी. आयकर देने वाले लोगों से तो रिकवरी शुरू भी कर दी गई है..FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 16:32 IST
Source link
स्पीकर ने कहा, प्रधानमंत्री और मंत्रियों के ‘गंदे’ बिल पर विपक्षी दलों को जेपीसी में शामिल करने के लिए प्रयास कर रहे हैं
गुवाहाटी: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को कहा कि वह संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को सभी राजनीतिक…

