Health

do not eat these foods in diet uric acid level will increase can cause stone problem | Uric Acid पेशेंट्स के दुश्मन हैं ये 5 फूड, अधिक सेवन बन सकता है पथरी का कारण!



Foods Harmful In Uric Acid: आजकल की गड़बड़ लाइफस्टाइल के चलते लोग गंभीर बीमारियों का शिकार होते जा रहे हैं. ऐसे में सेहत के प्रति जागरूक रहना आवश्यक है. खानपान का ख्याल रखते हुए बता दें, कि कुछ फूड्स ऐसे होते हैं, जिनका सेवन किसी न किसी बीमारी में मना होता है. जैसे हम अगर यूरिक एसिड की बात करें तो इस बीमारी में आपके लिए कुछ फूड्स को खाना मना हो सकता है. यूरिक एसिड की बीमारी एक ऐसी समस्या है, जिसमें आपको बदन दर्द, पैरों में सूजन और जोड़ों में असहनीय दर्द या सूजन हो सकती है. बॉडी में ऐसे लक्षण मिलने पर समझ लीजिए कि आपकी बॉडी में यूरिक एसिड का लेवल बढ़ा हुआ है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्यों बढ़ता है यूरिक एसिड?
बॉडी में यूरिक एसिड लेवल बढ़ने से आप पथरी के शिकार भी हो सकते हैं, जिसे हम स्टोन की समस्या कहते हैं. बता दें, यूरिक एसिड की समस्या ऐसी होती है, कि इसमें शरीर के कुछ खास अंगों में भयानक दर्द उठता है, जो बर्दाश्त करना मुश्किल हो जाता है. दरअसल, यूरिक एसिड शरीर से टॉयलेट (पेशाब) के रास्ते निकलने वाला एक गंदा पदार्थ होता है. यह शरीर में प्यूरीन के टूटने से बनता है. ये प्यूरीन वही है जो आपके द्वारा खाए गए भोजन द्वारा शरीर में जाता है. कई बार जब व्यक्ति के शरीर में पानी की मात्रा पर्याप्त नहीं होती है, तो प्यूरीन इकठ्ठा होने लगता है. जो आगे चलकर किडनियों में छोटी पथरी का रूप ले लेता है. इसलिए खून में यूरिक एसिड लेवल को मेंटेन करने के लिए आपके लिए ये जानना बहुत जरूरी है, कि आप कौन से फूड्स का सेवन करें और किन चीजों का नहीं… 
यूरिक एसिड लेवल को बढ़ाने वाले फूड्स-
1. मार्केट वाला फ्रूट जूसआपको बता दें, शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा तभी बढ़ती है, जब व्यक्ति फ्रुक्टोज और शुगर वाले पेय पदार्थ का अधिक सेवन करता है. इन पेय पदार्थ से गाउट रोग बढ़ सकता है. ऐसे में अगर आप फ्रूट जूस का अधिक सेवन करते हैं, तो ये सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है. क्योंकि इन जूस में प्यूरीन की मात्रा अधिक पाई जाती है. 
2. सफेद चावलअगर आपको हाई यूरिक एसिड की समस्या है, तो ऐसे में आपके लिए रोटी, चावल, ब्रेड, रिफाइंड कार्ब्स, चीनी का अधिक सेवन हानिकारक हो सकता है. क्योंकि इनमें प्यूरीन की मात्रा अधिक होती है. इसलिए इन फूड आइटम्स को खाने से बचें.
3. सीफूड जैसे मछली यूरिक एसिड के मरीजों को अपनी थाली से मछली का सेवन हटा देना चाहिए. क्योंकि कुछ विशेष प्रकार की मछलियां प्यूरिन से भरपूर होती हैं. जिनके खाने से आपकी बॉडी में प्यूरिन बढ़ सकता है. इसलिए सूफूड खाने से बचें. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानका री घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 2, 2025

नवंबर में शनि समेत 5 ग्रहों का गोचर, 2 होंगे वक्री, क्या बढ़ेगी राजनीति में हलचल! या सीमाओं पर बढ़ेगा तनाव

नवंबर में शनि समेत पांच ग्रह अपनी चाल बदलेंगे, जिनमें से दो ग्रह वक्री होंगे. ग्रहों के इन…

Kashmir Marathon 2.0 draws 1,500 runners; Omar Abdullah, Sunil Shetty flag off event
Top StoriesNov 2, 2025

कश्मीर मैराथन 2.0 में 1500 दौड़ने वाले शामिल हुए; ओमार अब्दुल्लाह, सुनील शेट्टी ने कार्यक्रम की शुरुआत की

श्रीनगर: रविवार को कश्मीर माराथन 2025 का दूसरा संस्करण में लगभग 1,500 दौड़ने वाले, जिनमें कुछ विदेशी भी…

Scroll to Top