Sports

Chennai super kings CEO Kasi Viswanathan confirms that this is not the last season of MS Dhoni IPL 2023 | IPL 2023: धोनी खेल रहे अपना आखिरी आईपीएल सीजन? टीम सीईओ ने बयान से काटा बवाल!



MS Dhoni: आईपीएल 2023 में धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स का सफर शानदार रहा है. हालांकि, चेन्नई को रविवार(14 मई) को हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम अभी भी प्लेऑफ में बड़े आराम से जा सकती है. इस बीच टीम के सीईओ ने धोनी के रिटायरमेंट को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने बताया है कि यह सीजन धोनी का आखिरी सीजन होगा या नहीं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
धोनी खेल रहे अपना आखिरी IPL?चेन्नई सुपर किंग्स एक सीईओ कासी विश्वनाथन ने धोनी के रिटायरमेंट के बारे में खुलकर बात की है. इनसाइड स्पोर्ट रिपोर्ट में बताया गया कि टीम के सीईओ ने धोनी के रिटायरमेंट पर बयान देते हुए कहा कि हमें पूरा भरोसा है कि धोनी हमारे लिए अगले आईपीएल सीजन में भी खेलेंगे. इसलिए मुझे लगता है कि फैंस भी हमें उसी तरह से सपोर्ट करते रहेंगे जैसे वह हर बार करते हैं.
टीम के अधिकारी ने भी दिया बयान 
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के एक अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट से बातचीत करते हुए कहा था कि एमएस ने हमें अभी तक अपने संन्यास के बारे में कुछ भी नहीं बताया है. हालांकि, हमें पता है कि वह एक न एक दिन इसका ऐलान जरूर करेंगे, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी को दूसरों से बेहतर समझते हैं. उन्होंने आगे कहा कि टीम को अपना अगला कप्तान भी चुनना है. फिलहाल हमारे पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं. बेन स्टोक्स चोटों से जूझ रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि जैसी स्थिति है, एमएस ने हमें आईपीएल 2023 के अंत में रिटायर होने के बारे में अभी कुछ नहीं बताया है. 
धोनी का ऐसा रहा है IPL 2023 में प्रदर्शन   
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए धोनी ने इस सीजन में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. हालांकि, धोनी के बल्ले से अभी तक कोई बड़ी पारी देखने नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने कुछ ही गेंदें खेलते हुए बेहतरीन शॉट्स लगाए हैं. कुछ गेंदें खेलते हुए उन्होंने कई मैचों में जबरदस्त छक्के जड़ दिए हैं. धोनी ने अभी तक खेले 12 मैचों में 196.00 की घातक स्ट्राइक रेट से 98 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से से 10 छक्के और 3 चौके भी निकले हैं.



Source link

You Missed

Police dogs Jack and Rambo help Haryana cops bust illegal arms cache
Top StoriesNov 4, 2025

हरियाणा पुलिस के कुत्ते जैक और रामबो ने अवैध हथियारों के भंडार को पकड़ने में मदद की

चंडीगढ़: पुलिस की बहादुरी की कहानियों में अक्सर मानव नायकों पर ध्यान केंद्रित किया जाता है, लेकिन हाल…

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

मेरठ समाचार: हत्या की ऐसी कहानी, नहीं देखी होगी फिल्मों में भी, असम से निकला कनेक्शन, 12000 रुपये में…

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र में अज्ञात महिला की लाश मिलने की घटना…

Scroll to Top