Sports

Indian Premier League 2023 Jayant yadav not get a single chance in playing 11 of Gujarat Titans GT vs SRH IPL | IPL 2023: इस भारतीय खिलाड़ी को हार्दिक ने किया बुरी तरह नजरअंदाज! टीम को बना चुका है चैंपियन



GT vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस की भिड़ंत हुई. टॉस के साथ ही एक भारतीय खिलाड़ी का सीजन में फिर दिल टूट गया. इस खिलाड़ी को हार्दिक पांड्या ने अब तक मात्र 1 मैच खिलाया है. बता दें कि यह खिलाड़ी चैंपियन टीम का हिस्सा रह चुका है, लेकिन आईपीएल 2023 के इस मैच को मिलाकर अब तक एक भी मैच में हार्दिक ने उन्हें प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस खिलाड़ी को किया गया नजरअंदाज!
आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के स्क्वॉड का हिस्सा स्पिन गेंदबाज जयंत यादव को बिल्कुल मौके नहीं मिले हैं. टीम ने अब तक 13 मैच खेल चुकी है, लेकिन इस खिलाड़ी को मात्र 1 मैच ही खेलने का मौका मिला है. जयंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ हुए एक मैच में खेलने का मौका मिला था. हालांकि, वह इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में गेंदबाजी करने आए थे और उन्हें इस मैच में कोई विकेट नहीं मिला था.
चैंपियन टीम का रह चुके हैं हिस्सा
बात करें जयंत यादव की तो वह 2020 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे और उस सीजन में टीम चैंपियन भी बनी थी. दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच हुए आईपीएल 2020 के फाइनल मैच में जयंत ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट झटका था. हालांकि, इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए वह सिर्फ 2 ही मैच खेले थे. वह आईपीएल में अब तक 20 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 8 विकेट हैं.
टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है प्रदर्शन
जयंत यादव भारतीय टीम के लिए भी टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि, उन्हें ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला. जयंत ने टीम के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 16 विकेट हैं. बल्लेबाजी करते हुए उनके नाम इस फॉर्मेट में 1 शतक और 1 अर्धशतक भी है. वहीं, वनडे में उन्हें 2 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 1 विकेट लिया है. 
जरूर पढ़ें 



Source link

You Missed

Uttarakhand records ‘severe’ air pollution after Diwali; Dehradun AQI hits 261 despite mitigation efforts
Top StoriesOct 21, 2025

उत्तराखंड में दिवाली के बाद ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण का रिकॉर्ड, देहरादून में AQI 261 के पार हुआ।

उत्तराखंड की वायु गुणवत्ता खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है, जिसके कारण देवभूमि की राजधानी देहरादून में मंगलवार…

JD Vance visits Israel: Hamas will be 'obliterated' if it doesn't cooperate
WorldnewsOct 21, 2025

जेडी वैंस ने इज़राइल का दौरा किया: हामास को सहयोग नहीं करने पर ‘नष्ट’ कर दिया जाएगा

न्यूयॉर्क, 14 अगस्त: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वांस ने मंगलवार को हामास को चेतावनी दी है, जब उन्होंने नए…

Scroll to Top