Uttar Pradesh

जब आधी रात को टॉयलेट करने उठा रिजवान तो घर में निकले सैंकड़ों सांप, ‘सर्पलोक’ देख कांपी रूह



रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक घर के भीतर सांपों ने डेरा जमा लिया है. घर के भीतर अनगिनत सांपों के अचानक निकलने से मालिक की घिग्घी बंध गई. फिलहाल रात के अंधेरे में अचानक सांप कहाँ से आ रहे हैं, यह गृह स्वामी के भी समझ में नहीं आ रहा है. लेकिन इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.जानकारी के अनुसार, मामला सरेनी थाना इलाके का है. यहां राम गांव के रहने वाले रिजवान मोहम्मद मध्यरात्रि में ट्वायलेट जाने के लिए उठे तो दंग रह गए. उनके कमरे में छोटे बड़े सांप इधर-उधर रैंग रहे थे. रिजवान दहशत से चीखने लगे. चीख सुनककर परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और सांपों को लाठी से पीट पीट कर मारने लगे. इस बीच कुछ सांप मारे गए, जबकि कई रेंगते हुए इधर उधर भाग गए.

फिलहाल कोई समझ नहीं पा रहा है कि अचानक रात के अंधेरे में सौ से डेढ़ सौ सांप कहाँ से आ गए. घर मालिक के साथ साथ अगल बगल के पड़ोस में भी अचानक से सांप निकलने से दहशत का माहौल है. कोई समझ नहीं पा रहा है कि कैसे इतने ढेर सारे सांप कहां से और क्यों निकल रहे हैं.

सरेनी के राम गाँव के रहने वाले रिजवान का घर गाँव के बीच में है, उनके घर मे देर रात जैसे ही साँप निकलने का सिलसिला शुरू हुए तो अगल बगल रहने वाले भी सकते में आ गए और उनके बीच भी दहशत भर गई. घर मालिक रिजवान ने बताया कि वो कई सारे सांप को मार चुके हैं, लेकिन सिलसिला रूक नहीं रहा. उन्होंने वन विभाग को सूचना दी थी लेकिन सुबह होने पर साँप निकलना बंद हो गया, लेकिन वन विभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी नहीं आया. किसी तरह रात गुजारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Cobra snake, Snake VenomFIRST PUBLISHED : May 15, 2023, 07:34 IST



Source link

You Missed

Assam police to probe Zubeen’s death; CM Himanta says singer died while swimming without life jacket
Top StoriesSep 20, 2025

असम पुलिस जुबीन की मौत की जांच करेगी, सीएम हिमंता बोले- गहराई में तैरते हुए जुबीन की मौत हो गई थी बिना लाइफ जैकेट के

गुवाहाटी: असम सरकार गायक जुबीन गर्ग (52) की मौत की जांच करेगी। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा…

Scroll to Top