Sports

Dinesh Karthik equals rohit sharma with the most ducks in the IPL history RR vs RCB IPL 2023 | IPL 2023: दिनेश कार्तिक के नाम हुआ आईपीएल का सबसे खराब रिकॉर्ड, फैंस को भी नहीं होगा यकीन!



Dinesh Karthik: इंडियन प्रीमियर लीग में रविवार(14 मई) को आरसीबी ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से करारी शिकस्त दे दी. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम आरसीबी से मिले 172 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए मात्र 59 रनों पर ही सिमट गई. इस बीच आरसीबी के दिनेश कार्तिक ने अपने नाम आईपीएल का सबसे खराब रिकॉर्ड कर लिया. वह इस मामले में रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
कार्तिक के नाम हुआ ये खराब रिकॉर्ड
दिनेश कार्तिक इस मैच में बिना खाता खोले ही आउट हो गए. इसी के साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा 16 बार बिना खाता खोले आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए. इस मामले में उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली. रोहित शर्मा भी 16 बार आईपीएल में बिना खाता खोले आउट हुए हैं. ये दोनों खिलाड़ी ही इस लिस्ट में संयुक्त रूप से नंबर-1 पर हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 0 पर आउट होने वाले खिलाड़ी
इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक हैं. दोनों 16 बार बिना खाता खोले पवैलियन लौटे हैं. इसके बाद मनदीप सिंह और सुनील नरेन इस लिस्ट में आते हैं. ये दोनों खिलाड़ी 15-15 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इनके बाद अंबाती रायुडू का नाम आता है, जो 14 बार 0 पर आउट हुए हैं. पीयूष चावला और हरभजन सिंह 13-13 बार बिना खाता खोले पवैलियन लौटे हैं.
राजस्थान के नाम हुए शर्मनाक रिकॉर्ड  
राजस्थान रॉयल्स टीम के नाम इसी हार के साथ शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. यह इस टीम का आईपीएल में दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं, लीग का ओवरऑल तीसरा सबसे कम स्कोर है. राजस्थान टीम साल 2009 में केपटाउन में आरसीबी के खिलाफ ही 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी. लीग का सबसे कम स्कोर आरसीबी के नाम है. टीम 49 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
जरूर पढ़ें 



Source link

You Missed

Activist’s complaint exposes irregularities in Rs 300 crore Mundhwa land deal linked to Ajit Pawar’s son
Top StoriesNov 8, 2025

एक कार्यकर्ता की शिकायत से 300 करोड़ रुपये के मुंढवा भूमि सौदे में अजित पवार के पुत्र से जुड़े अनियमितताओं का खुलासा

जांच में पाया गया कि जमीन की बिक्री के लिए किए गए दस्तावेज़ फर्जी थे। जांच में पाया…

Scroll to Top