Sports

RCB Young wicketkeeper Anuj Rawat reminded MS Dhoni by running out Ravichandran Ashwin IPL 2023 RR vs RCB | IPL 2023: ये नहीं देखा तो आईपीएल 2023 में क्या देखा? 23 साल के खिलाड़ी ने धोनी जैसा किया रनआउट



RR vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक मैच हुआ. इस मैच में राजस्थान को अपने घर में ही आरसीबी के हाथों 112 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा. आरसीबी के 23 साल के युवा खिलाड़ी ने ऐसा रनआउट किया कि धोनी की याद आ गई. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
ये तो दूसरा धोनी निकला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस मैच में खेल रहे 23 साल के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत ने टीम इंडिया के महान विकेटकीपर रहे और मौजूदा आईपीएल सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे एमएस धोनी की याद दिला दी. दरअसल, दूसरी पारी के आठवें ओवर की आखिरी गेंद पर सिमरन हेटमायर ने शॉट लगाया और नॉन स्ट्राइकर एन्ड पर खड़े अश्विन ने उनके साथ दौड़कर एक रन पूरा कर लिया, लेकिन दूसरा रन लेते वक्त अश्विन रनआउट हो गए. बाउंड्री के पास खड़े मोहम्मद सिराज ने गेंद को पकड़कर विकेटकीपर को थ्रो किया और विकेट के पीछे खड़े अनुज रावत ने अपने पैरों के बीच में से गेंद को पकड़ते हुए बिना देखे स्टंप्स पर मार दिया. यह बिल्कुल वैसे ही हुआ जैसे एमएस धोनी करते हैं. इसका वीडियो भी आप देख सकते हैं.
— JioCinema (@JioCinema) May 14, 2023
59 रनों पर सिमटी राजस्थान रॉयल्स
आरसीबी से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम मात्र 59 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सिमरन हेटमायर ने बनाए. उन्होंने 35 रन बनाए. इसके अलावा जो रूट ने 10 रन बनाए. इन दोनों बल्लेबाजों को छोड़कर टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया. टीम के पांच बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके. इनमें यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा और केएम आसिफ शामिल रहे. कप्तान संजू ने 4 रन बनाए. 
शर्मनाक रिकॉर्ड किया नाम 
राजस्थान रॉयल्स टीम के नाम इसी हार के साथ शर्मनाक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया. यह इस टीम का आईपीएल में दूसरा सबसे कम स्कोर है. वहीं, लीग का ओवरऑल तीसरा सबसे कम स्कोर है. राजस्थान टीम साल 2009 में केपटाउन में आरसीबी के खिलाफ ही 58 रन पर ऑलआउट हो गई थी. लीग का सबसे कम स्कोर आरसीबी के नाम है. टीम 49 रनों पर ऑलआउट हो गई थी.
जरूर पढ़ें 



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के उड़े परखच्चे, छह लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए।

बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से अर्टिगा कार के परखच्चे उड़ गए, छह लोगों की मौके…

Protests at SVU After Female Students Complain of Harassment by Professor
Top StoriesNov 4, 2025

SVU में प्रोफेसर द्वारा छात्राओं के साथ हिंसक व्यवहार के आरोपों के बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हुए।

तिरुपति: श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय में तिरुपति में चार महिला छात्रों ने एक मनोविज्ञान प्रोफेसर के खिलाफ उत्पीड़न का…

Scroll to Top