Health

seasonal flu and fever headache h3n2 viral affecting people in delhi take precautions | Delhi-NCR में रहने वाले लोग हो जाएं सावधान! तेजी से फैल रही ये गंभीर बीमारी, सेहत का ऐसे रखें ख्याल



Disease Spreading Over Delhi-NCR: मई का महीना शुरू होते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में गर्मी अपना प्रचंड रूप लेने लगी है. ऐसे में दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए ये मौसम खतरमाक साबित हो सकता है. बीते कुछ दिनों से यहां के लोगों में एक आम सी बीमारी देखने को मिल रही है. जिसमें खांसी आना, गले में खराश होना, लगातार छींक आना, आंखों में जलन होना शामिल है. हालांकि गर्मियां शुरू होते ही लोगों में फ्लू जैसे लक्षणों के साथ-साथ एलर्जी जैसे रिएक्शन दिखने को मिलते हैं. कुछ विशेषज्ञों का कहना है, कि कई लोगों को बिना बुखार के ही इन लक्षणों का सामना करना पड़ रहा है. डॉक्टर्स का मानना है कि तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण ऐसा हो रहा है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
व्यक्ति बार-बार पड़ रहा है बीमार (Person Is Falling Ill Again And Again) 
एक खबर के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले बहुत से लोगों को नाक बहना, हल्का बुखार, गले में जलन और गले में दर्द, कोविड, H3N2, H1N1 के कारण से हो सकता है. साथ ही सामान्य फ्लू वायरस के चलते वो बार-बार बीमार हो रहे हैं. इसलिए एक ही व्यक्ति बार-बार वायरल संक्रमण का शिकार हो रहा है. 
प्रदूषण, एलर्जी भी है बीमार पड़ने की वजह डॉक्टर्स का मानना है कि पिछले 2-4 महीनों में लोग बार-बार बीमार पड़ रहे हैं. इसका एक कारण बढ़ता हुआ प्रदूषण और बदलता मौसम है. हेल्थ एक्सपर्ट्स मानते हैं, कि हवा में परागण के कारण भी फ्लू जैसे लक्षण बढ़ रहे हैं, जिससे लोगों को एलर्जी की समस्या हो रहे हैं. हवा में बढ़ता प्रदूषण एलर्जी को ट्रिगर करता है. इन समस्याओं से खुद का बचाव बहुत जरूरी है. इस मौसम में बॉडी को हाइड्रेट रखें, खानपान सही रखें और ताजी हवा में रहें. 
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Pete Hegseth praises South Korea's commitment to defense spending boost
WorldnewsNov 5, 2025

पीट हेगसेट ने दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने के प्रति प्रतिबद्धता की प्रशंसा की

अमेरिकी रक्षा मंत्री पीट हेगसेट ने मंगलवार को दक्षिण कोरिया के रक्षा खर्च बढ़ाने और उत्तर कोरिया के…

authorimg
Uttar PradeshNov 5, 2025

केवल 45 दिनों में 70 क्विंटल तक उत्पादन, दिल्ली तक बिक रही फसल, इस खेती से धनवान बना उत्तर प्रदेश का किसान!

रामपुर के मोहम्मद उमर 6 बीघा में हाईब्रिड खीरे की खेती कर रहे हैं और मालामाल बन गए…

Scroll to Top