IPL 2023 SRH vs GT: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का 62वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. गुजरात टाइटंस की टीम पिछले मैच की नाकामी को भुलाकर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सोमवार को ठोस प्रदर्शन करके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हरहाल में ये मैच जीतना चाहेगी.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
प्लेऑफ में जगह बनाने के करीब
मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस के लिए प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए एक और जीत पर्याप्त होगी. वहीं, सनराइजर्स के 11 मैचों में चार जीत से आठ अंक हैं और वह अगले दौर में जगह बनाने की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है. गुजरात को पिछले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा था जिसमें राशिद खान ने बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन किया था. गुजरात 12 मैचों में 16 अंक लेकर अब भी अंक तालिका में टॉप पर काबिज है. उसे अगर मगर की परिस्थितियों से बचने के लिए अगले दोनों मैचों में गलतियों में सुधार करके बेहतर प्रदर्शन करना होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद की उम्मीदें जिंदा
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ से बाहर नहीं हुई है. सनराइजर्स की टीम अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों से भी अनुकूल परिणाम के लिए प्रार्थना करनी होगी. तब वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है. सनराइजर्स की टीम अपनी गलतियों से ही ऐसी परिस्थिति में पहुंची है. लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ एक समय वह जीत की स्थिति में थी. लेकिन उसके गेंदबाज अंतिम छह ओवरों में 80 रन का बचाव नहीं कर पाए थे. राहुल त्रिपाठी की नाकामी भी टीम को भारी पड़ रही है. उन्होंने अब तक 11 मैचों में केवल 199 रन बनाए हैं. कप्तान एडेन मार्कराम भी आगे बढ़कर नेतृत्व नहीं कर पाए हैं. उन्होंने 10 मैचों में 207 रन बनाए हैं.
टीम इस प्रकार हैं:
सनराइजर्स हैदराबाद: एडेन मार्कराम (कप्तान), अब्दुल समद, राहुल त्रिपाठी, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को यानसन, फजलहक फारूकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक, हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन, आदिल राशिद, मयंक मारकंडे, विवरांत शर्मा, समर्थ व्यास, संवीर सिंह, उपेंद्र यादव, मयंक डागर, नीतीश कुमार रेड्डी, अकील होसेन और अनमोलप्रीत सिंह.
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.
जरूर पढ़ें
India’s fight against TB is achieving remarkable momentum: PM Modi
Citing the Global TB Report 2025, the ministry said, “This is one of the highest declines in TB…

