Periods Leave Every Month Is Important: मासिक धर्म यानी पीरियड्स महिलाओं को हर महीने होने वाला एक नेचुरल प्रोसेस है. इस दौरान हर महिला एक असहनीय दर्द से गुजरती है. कई मायनों में ये भी माना जाता है, कि पीरियड्स आने का मतलब है कि महिला अब प्रेगनेंसी के लिए तैयार है. हालांकि महिलाओं के लिए यह बहुत ही जरूरी भी है. महिलाओं को लगभग 5 से 6 दिनों तक कई सारी शारीरिक और मानसिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में महिलाओं को आराम की जरूरत होती है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इन मुश्किलों को देखते हुए लंबे समय से देश में महिलाओं के लिए पीरियड लीव की मांग की जा रही है. लेकिन अभी तक इसपर कोई कानून नहीं बना है. आपको बता दें, आजकल अधिकतर महिलाएं वर्किंग हैं. ऑफिस के साथ इन 5 दिनों का सामना करना उनके लिए बहुत कठिन हो जाता है. कुछ कंपनियां ऐसी भी हैं, जो महिलाओं के स्वास्थ्य को देखते हुए पीरियड्स में लीव ऑफर कर देती हैं. यहां पर सवाल ये उठता है कि क्या ऑफिस जाने वाली महिलाओं को पीरियड्स लीव देना जरूरी है? आइए जानें इस आर्टिकल में…
ऑफिस से क्यों जरूरी है पीरियड लीव-
1. महिलाओं के लिए पीरियड्स का समय किसी आपदा से कम नहीं होता. विशेषज्ञों का भी मानना है कि पीरियड्स लीव महिलाओं के लिे जरूरी होता है. महिलाओं को पीरियड्स के कारण शरीर में दर्द, थकान, मूड स्विंग और अन्य शारीरिक और मानसिक दिक्कतें होती हैं. ऐसे में उन्हें ऑफिस में काम करने में मुश्किल होती है.
2. अगर महिलाओं को ऑफिस से पीरियड लीव्स मिलती है, तो ऐसे में वो इस कठिन वक्त में खुद के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे सकती हैं और खुद को आराम करने की छूट दे सकती हैं. इससे आगे जाकर उनके काम करने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी.
3. पीरियड लीव्स महिलाओं के लिए एक स्वास्थ्य कार्य जीवन संतुलन में योगदान करती है. इन दिनों हेवी ब्लीडिंग होती है और महिलाएं कमजोर महसूस करती हैं. महिलाओं को इन दिनों छुट्टी मिलने पर वो इन समस्याओं को अच्छे से मैनेज कर सकेंगी. साथ ही ऑफिस का काम करने में परेशान नहीं होंगी.
4. पीरियड लीव्स इसलिए भी जरूरी है, ताकि मेंस्ट्रूअल हाइजीन मेंटेन हो सके. इस दौरान महिलाओं को अपने स्वच्छता का खास ख्याल रखना पड़ता है. ऐसे में जब छुट्टी मिलेगी तो महिलाएं काम की जिम्मेदारियों से हटकर पीरियड के दौरान होने वाली जरूरतों को पूरा कर सकेंगी.
5. ऑफिस जाने वाली महिलाओं को पीरियड के दौरान घंटों का सफर तय करके ऑफिस जाना पड़ता है, जो काफी मुश्किल होता है. वहीं कई बार पैड लीकेज का भी डर बना रहता है. इतना ही नहीं ऑफिस में भी बाथरूम में सैनिटरी नैपकिन लेकर जाने में वो थोड़ा असहज महसूस करती हैं. मानसिक और शारीरिक थकावट को देखते हुए महिलाओं को पीरियड लीव्स जरूर मिलनी चाहिए.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Study finds resveratrol and copper dramatically weaken deadly brain cancer
NEWYou can now listen to Fox News articles! An inexpensive mix of two everyday supplements helped to fight…

