Uttar Pradesh

Road tax not deposited in ghaziabad then will be challan and 10 thousand rupees fine for HSRP nodrss



गाजियाबाद. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में आप गाड़ी चला रहे हैं और अभी तक रोड टैक्स (Road Tax) जमा नहीं किया है तो अब हो जाएं सावधान. क्योंकि, गाजियाबाद (Ghaziabad) में ऐसे वाहनों को जप्त (Seize) करने का अभियान बहुत जल्द ही शुरू होने जा रहा है. जिले में बड़ी संख्या में व्यावसायिक वाहनों की तरफ से रोड टैक्स जमा नहीं किया गया है. शासन के निर्देश पर गाजियाबाद ही नहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा सहित पूरे उत्तर प्रदेश में 16 से 25 नवंबर के बीच अभियान चला कर टैक्स नहीं जमा करने वाले वाहनों को जब्त किया जाएगा. टैक्स जब जमा होने के बाद ही गाड़ियों को छोड़ा जाएगा. इसके साथ ही कमर्शियल वाहनों में रेडियम प्लेट नहीं लगे होने पर भी अब 10 हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा.
गाजियाबाद में ठंड शुरू होने के साथ ही बड़े स्तर पर सख्ती शुरू की जा रही है. खासकर कोहरे से सड़क दुर्घटना न हो इसके लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं. रविवार को ही गाजियाबाद के आरटीओ प्रवर्तन राघवेंद्र सिंह की अगुवाई में जिले के पुराने वाहनों को सीज करने का काम शुरू हुआ है. चेकिंग के दौरान बिना इंश्योरेंस और फिटनेस सर्टिफिकेट के चलने वाले वाहनों को भी चालान किया जा रहा है.

देश के कई राज्यों में खतरनाक और गलत तरीके से वाहन चलाने पर विशेषतौर पर निगरानी की जा रही है. (फाइल फोटो)

रोड टैक्स नहीं देने पर सख्तीबता दें कि देश के कई राज्यों में खतरनाक और गलत तरीके से वाहन चलाने पर विशेषतौर पर निगरानी की जा रही है. खासकर यूपी, हरियाणा, मध्य प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों में अगर आपने गलत तरीके से वाहन चलाया तो अब चालान के साथ-साथ आपका ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किए जा रहे हैं.
ड्राइविंग को लेकर गाजियाबाद में सख्तीयूपी के गाजियाबाद में तो पिछले दिनों नया नियम लागू किया गया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस आपको तीसरी बार गलत दिशा में गाड़ी चलाते पकड़ा तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड कर दिया जाएगा. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस का साफ कहना है कि रॉन्ग साइड चलने से न सिर्फ गाड़ी चलाने वाले बल्कि अन्य लोगों की भी जान का खतरा होता है. इसके बावजूद लोग लापरवाही से बाज नहीं आते हैं.
ये भी पढ़ें: DL News: 2 चालान के बाद भी चलाई रॉन्ग साइड गाड़ी तो अब ड्राइविंग लाइसेंस हो जाएगा सस्पेंड, जानें क्या है नया नियम
गाजियाबाद में बीते दो महीने में ही सिर्फ रॉन्ग साइड गाड़ी चलाने पर 5 हजार से ज्यादा चालान हुए हैं. इसके बावजूद लोग नियम तोड़ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर यूपी ट्रैफिक पुलिस अब गाजियाबाद में तीसरी बार रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाते अगर आपको पकड़ेगी तो ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड करवाने का प्रयास करवाएगा.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Auto News, Driving license, Ghaziabad News, RTO, Traffic Police, UP news



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top