Aakash Chopra on Suryakumar Yadav: मिस्टर 360 डिग्री से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को आईपीएल के मौजूदा सीजन में अपना पहला शतक जड़ा. मुंबई इंडियंस के इस धुरंधर को बाद में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. हालांकि कुछ लोगों को ये सही नहीं लगा. इसी बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इसे लेकर एक ट्वीट कर दिया.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्यों छिड़ी बहस?
रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2023 के मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हरा दिया. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. इसके बाद राशिद खान ने 32 गेंदों पर 3 चौके और 10 छक्के लगाकर नाबाद 79 रन बनाए. राशिद ने 4 विकेट भी लिए थे. इसी को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच बहस छिड़ गई, कई का मानना था कि राशिद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना जाना चाहिए था.
कौन चुनता है प्लेयर ऑफ द मैच?
इसी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ट्वीट किया. उन्होंने बताया कि एक इंग्लिश कमेंटेटर को इस काम के लिए चुना जाता है कि वह अपनी राय रखे कि कौन प्लेयर ऑफ द मैच बनेगा. उन्होंने ट्वीट किया- वर्ल्ड फीड (अंग्रेजी) से एक कमेंटेटर को इस काम के लिए चुना जाता है. इसलिए हमेशा वही शख्स तय करता है कि किसे प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड दिया जाए.’
ICC इवेंट में अलग है प्रक्रिया
बता दें कि द्विपक्षीय और छोटी सीरीज के लिए इसी तरह की प्रक्रिया का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आईसीसी का कोई इवेंट होता है जैसे वर्ल्ड कप तो उसके लिए अलग से पैनल बनाया जाता है. इस पैनल में मैच रेफरी और पूर्व क्रिकेटर्स को शामिल किया जाता है.
जरूर पढ़ें
Kremlin envoy Kirill Dimitriev says Ukraine peace talks ‘constructive’
NEWYou can now listen to Fox News articles! Kremlin envoy Kirill Dimitriev told reporters in the U.S. that…

