SRH vs LSG, Match Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में शनिवार(13 अप्रैल) को हुए मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में खेलते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स के हाथों 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस जीत के साथ ही लखनऊ की टीम ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदों को बरकरार हैं. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बनाए. इसके बाद लखनऊ के बल्लेबाजों ने 3 विकेट पर 185 रन बनाकर जीत हासिल कर ली. टीम अंकतालिका में अब चौथे पायदान पर पहुंच गई है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
निकोलस ने आतिशी पारी खेल दिलाई जीत
हैदराबाद से मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करते लखनऊ की धीमी शुरुआत हुई. एक समय ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद की टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन निकोलस पूरन ने आखिरी कुछ ओवरों में छक्कों की बरसात करते हुए लखनऊ को जीत दिला दी. पूरन ने 13 गेंदों में नाबाद 44 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 छक्के और 3 चौके शामिल रहे. इनके अलावा प्रेरक मांकड़ ने अर्धशतक जड़ते हुए नाबाद 64 रन बनाए. उनकी इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. मार्कस स्टोइनिस ने भी 40 रन बनाए, जबकि क्विंटन डिकॉक 29 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद के गेंदबाजों को ज्यादा मौके नहीं मिले टीम के लिए ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे और अभिषेक शर्मा को 1-1 विकेट मिला.
क्लासेन-समद की अच्छी बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 183 रनों का टारगेट दिया. हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा 47 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए. हालांकि,वह अर्धशतक से 3 रन दूर रह गए, लेकिन उन्होंने इस पारी में अच्छे शॉट्स लगाए. उनकी इस पारी में 3 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इनके अलावा ओपनर अनमोलप्रीत सिंह ने भी 36 रनों की पारी खेली. राहुल त्रिपाठी 20 और कप्तान एडेन मारक्रम 28 रन बनाकर पवैलियन लौटे, जबकि अब्दुल समद ने 4 छक्के और 1 चौका लगाते हुए नाबाद 37 रनों की पारी खेली. इनकी बदौलत ही टीम 6 विकेट खोकर 182 रनों तक पहुंच सकी. लखनऊ के लिए कप्तान क्रुणाल पांड्या ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए, जबकि युद्धवीर सिंह, यश ठाकुर, आवेश खान और अमित मिश्रा को 1-1 विकेट मिला.
Red Cross to retrieve coffins of ‘several’ deceased hostages, Israel says
NEWYou can now listen to Fox News articles! Israel announced Thursday that it had received information indicating that…

