Rashid Khan Record: मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को आईपीएल 2023 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हराकर सीजन की अपनी सातवीं जीत दर्ज की. मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 103 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद गुजरात के लिए राशिद खान ने गेंद और बल्ले दोनों से ही कमाल किया, लेकिन वह टीम को जीत तक पहुंचाने में कामयाब नहीं हो सके.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
राशिद खान ने बनाया महारिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए राशिद खान ने 4 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट झटके. इतना ही नहीं जब टीम के धड़ाधड़ विकेट गिर रहे थे तब राशिद ने आकर एक ऐसी पारी खेली जिससे सभी रिकॉर्ड टूट गए और उनके नाम आईपीएल का बड़ा रिकॉर्ड हो गया. राशिद ने आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 79 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 छक्के शामिल थे. इसी के साथ वह 8वें नंबर पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए.
आठवें नंबर पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
आईपीएल में राशिद खान आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मैच में 79 रनों की नाबाद पारी खेली. इससे पहले पैट कमिंस ने 2021 में नाबाद 66 रन बनाए थे. अब वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं. लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह हैं, जिन्होंने 2015 में 64 रन बनाए थे. चौथे नंबर पर क्रिस मॉरिसन हैं, जिन्होंने 2017 में नाबाद 52 रनों की पारी खेली थी.
तीसरे नंबर पर पहुंची रोहित की मुंबई
रिकॉर्ड 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-2023 के मैच में गुजरात टाइटंस को 27 रनों से हराया. इस जीत के साथ मुंबई ने पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में भी एंट्री मारी. पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर उतरी मुंबई टीम ने सूर्यकुमार यादव (नाबाद 103) के बेहतरीन शतक की बदौलत 5 विकेट खोकर 218 रन का बड़ा स्कोर बनाया. इसके बाद गुजरात टाइटंस टीम राशिद खान (नाबाद 79) की बेहतरीन पारी के बावजूद 8 विकेट पर 191 रन ही बना पाई.
Who Is Daniel Diemer? About the ‘Percy Jackson’ Star Who Plays Tyson – Hollywood Life
Image Credit: Disney Daniel Diemer has been on the rise in film and TV for years, but Percy…

