UP Nagar Nigam Mayor Chunav Winner List: उत्तर प्रदेश में नगर निगम चुनावों के नतीजे अब साफ होने शुरू हो गए हैं. मेयर की सभी 17 सीटों के रुझान आ गए हैं. आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन में से 15 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है.
01 झांसी में परिणाम साफ हो गया है और बीजेपी के प्रत्याशी बिहारीलाल आर्य ने जीत दर्ज कर ली है. हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होना बाकि है. आर्य कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद सिंह बबलू से करीब 51 हजार वोटों से आगे चल रहे थे. वहीं प्रयागराज में भी बीजेपी के ही मेयर बनते दिख रहे हैं. यहां पर नंद किशोर नंदी की पत्नी का टिकट काट कर बीजेपी ने गणेश केसवानी पर दांव खेला था और वे अब 24 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सपा के प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव हैं जिन्हें करीब 11 हजार वोट मिले हैं. गणेश केसवानी पार्टी की अंदरूनी बगावत के बावजूद लगातार आगे चल रहे हैं और खबर लिखे जाने तक वे 23470 मतों से आगे थे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव दूसरे नंबर पर चल रहे हैं. उन्हें 10196 वोट मिले हैं.02 आगरा में बीजेपी की लता वाल्मिकी 22 हजार वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं मथुरा वृंदावन में बीजेपी प्रत्याशी विनोद अग्रवाल की जीत भी लगभग तय मानी जा रही है. वे 42549 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के प्रत्याशी राजकुमार रावत को 11852 वोट मिले हैं.03 अयोध्या में बीजेपी के प्रत्याशी गिरीशपति त्रिपाठी 23485 वोटों से आगे चल रहे हैं.04 गोरखपुर में भी बीजेपी का मेयर बनना तय हो गया है बस आधिकारिक घोषणा बाकि है. यहां पर बीजेपी के प्रत्याशी मंगलेश श्रीवास्तव 91669 वोटों से आगे चल रहे हैं.05 कानपुर में भी बीजेपी परचम लहराती दिख रही है. यहां पर बीजेपी की प्रमिला पांडेय 34769 वोटों से आगे चल रही हैं.06 मेरठ में हालांकि बीजेपी अभी कम अंतर से आगे है लेकिन ये बढ़ता जा रहा है और बीजेपी के हरिकांत अहलूवालिया 7 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.07 शाहजहांपुर में भी बीजेपी जीत की ओर है और यहां पर अर्चना वर्मा 16955 वोटों से आगे चल रही हैं.
Source link
Codeine syrup seized in UP; six held in separate operations in Etah, Mirzapur
The arrested accused have been identified as Jitendra Yadav, Jitendra Shakya, Pramod Shakya and Punjab Singh, a retired…

