विशाल भटनागर/मेरठ : वैवाहिक सीजन के लिए आप सोने व चांदी के जेवर खरीदने का मन बना रहे हैं. तो ऐसे सभी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है. मेरठ सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने व चांदी के रेट में पिछले एक माह में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज हुई है. जहां सोने में ₹450 की गिरावट के साथ ₹61,100 प्रति 24 कैरेट 10 ग्राम पहुंच गया. वहीं चांदी की बात की जाए तो 3850 रुपए की गिरावट के साथ ₹71,100 पहुंच गई है. चांदी में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.इसी कड़ी में सोने के अन्य कैरेट की बात की जाए तोसर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की रेट 56,008, 18 कैरेट सोने के रेट 45,824 व 14 कैरेट सोने की रेट 35641 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गए है.यह रहे हैं अब तक के चांदी के रेटभले ही शुक्रवार को चांदी के रेट ₹74950 रहे हो. लेकिन चांदी के रेट आसमान ही छू रहे थे. गुरुवार को सर्राफा बाजार में चांदी का भाव 75,000 रुपया प्रति किलो पहुंच गया. जबकि, बुधवार को भी इसमें 100 की बढ़ोतरी हुई थी और यह 74,900 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया था. इतना ही नहीं मंगलवार, सोमवार व रविवार को भी मेरठ में चांदी की रेट ₹74800 थे. जबकि इससे पूर्व शनिवार को मेरठ में चांदी के रेट ₹75,500 प्रति किलो पहुंच गए थे.मेरठ सर्राफा व्यापारी अमित का कहना है कि उपभोक्ताओं के लिए यह काफी राहत भरी खबर है. क्योंकि जब भी उपभोक्ता आभूषण की खरीदारी करने आते थे. तो वह यही पूछते थे कि रेट में कमी कब आएगी. ऐसे में जिस तरीके से चांदी की रेट में गिरावट दर्ज हुई है या अपने आप में बड़ी बात है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 13, 2023, 09:57 IST
Source link
Rajnath Singh asserts NDA’s commitment to make India ‘corruption free’ during Bihar poll campaign
KESARIA: Union Defence Minister Rajnath Singh on Thursday asserted NDA’s commitment to make India “bharashtachar mukt” (corruption free).…

