Sports

Suryakumar Yadav became 5th batsmen from Mumbai Indians to scored a 100 in the IPL | IPL 2023: सूर्यकुमार यादव ने रचा इतिहास, सचिन-जयसूर्या के इस खास क्लब में बनाई अपनी जगह



Suryakumar Yadav First IPL Century:  मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एक शतकीय पारी खेली. इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने  49 गेंदों का सामना करते हुए 103 रन बनाए जिसमें 11 चौके और 6 छक्के शामिल हैं. इसी के साथ उन्होंने एक खास क्लब में अपनी जगह बना ही है. वह मुंबई इंडियंस के लिए शतक जड़ने वाले 5वें खिलाड़ी बने हैं. उनसे पहले केवल 4 धाकड़ खिलाड़ियों ने ही आईपीएल में ये कारनामा किया था.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मुंबई इंडियंस के लिए पहला शतक जड़ने वाला खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे पहले शतक लगाने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के सनथ जयसूर्या (Sanath Jayasuriya) हैं. सनथ जयसूर्या ने आईपीएल के पहले ही सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए शतक जड़ा था. साल 2008 में जयसूर्या चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शतक लगाया था. जयसूर्या ने ये शतक केवल 48 गेंदो पर ठोका था.इस मुकाबले में जयसूर्या ने नाबाद 114 रन की पारी खेली थी.
साल 2011 में सचिन तेंदुलकर ने जड़ा शतक  
मुंबई इंडियंस के लिए दूसरा शतक लगाने का कारनामा मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने किया था. सचिन तेंदुलकर ने 2011 के आईपीएल में कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी. सचिन ने कोच्चि के खिलाफ 66 गेंद पर नाबाद 100 रन बनाए थे. लेकिन सचिन के शतक लगाने के बाद भी मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा था.
कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया ये कारनामा
मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी अपनी टीम के लिए शतक लगा चुके हैं. रोहित शर्मा के बल्ले से साल 2012 में शतकीय पारी देखने को मिली थी. रोहित ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ शतक जड़ा था. रोहित ने भी नाबाद शतकीय पारी खेली थी. रोहित ने 60 गेंदों पर नाबाद 109 रन ठोके थे.
लेंडल सिमंस ने भी खेली थी शतकीय पारी
लेंडल सिमंस (Lendl Simmons) चौथे बल्लेबाज हैं जिन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए शतक लगाया हैं. लेंडल सिमंस ने साल 2014 में मुंबई के लिए शतक लगाया था. लेंडल सिमंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शतक जड़ा था. सिमंस ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ  61 गेंद पर नाबाद 100 रन की पारी खेली थी. ये पारी सिमंस के बल्ले से रनों का पीछा करते हुए निकली थी. 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिमंस ने 14 चौके और 2  छक्के जड़े के टीम को जीत दिलाई थी.



Source link

You Missed

Indian Navy to buy Underwater
Remotely Operated Vehicles from Odisha-based startup
Top StoriesSep 18, 2025

भारतीय नौसेना ओडिशा स्थित एक स्टार्टअप से अंडरवाटर रिमोटली ऑपरेटेड व्हीकल्स खरीदेगी

कोराटिया के अनुसार, इसके यूडब्ल्यूआरओवी पहले से ही सेल, इंडियन ऑयल, इंडियन रेलवे, और टाटा स्टील जैसे ग्राहकों…

Trump says US trying to get Bagram Airfield back from Taliban in Afghanistan
WorldnewsSep 18, 2025

ट्रंप कहते हैं कि अमेरिका अफगानिस्तान में बग्रम एयरफील्ड को तालिबान से वापस पाने की कोशिश कर रहा है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को कहा कि उनकी सरकार “बाग्रम एयरफील्ड” को वापस पाने की कोशिश…

Scroll to Top