Uttar Pradesh

Shani Jayanti 2023: ऐसा करने से शनि देव होते हैं नाराज, काशी के ज्योतिषी से जानें शनि जयंती पर कैसे करें पूजा



अभिषेक जायसवाल/वाराणसी. शनि को न्याय का देवता कहते हैं. कहते है शनि की बुरी नजर जिस पर पड़ती है उसके जीवन में आफत आ जाती है. शनि महाराज को प्रसन्न करने का दिन शनि जयंती (Shani Jayanti) आने वाला है. इस साल 19 मई को ज्येष्ठ अमावस्या को शनि जयंती मनाई जाएगी. इस दिन हनुमान जी के पूजा और शनि उपासना से विशेष फल मिलता है.ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, शनि जयंती पर लोगों को कुछ चीजों से परहेज करना चाहिए. इससे जीवन में मश्किलें बढ़ जाती है. शनि उपासक और प्रख्यात ज्योतिषाचार्य स्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि शनि जयंती पर लोगों को नाखून और बाल भूलकर भी नहीं काटना चाहिए.इन चीजों से भी करें परहेजइसके अलावा इस दिन मांस मदिरा का सेवन भी नहीं करना चाहिए. इतना ही नहीं झूठ और अपशब्द बोलने से भी लोगों को बचना चाहिए. इसके अलावा इस दिन गरीब और जरूरतमंदों को भला बुरा भी नहीं बोलना चाहिए. इस दिन सरसों का तेल और लोहा भी नहीं खरीदना चाहिए. धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से शनि देव नाराज होते है और मनुष्य पर इसका बुरा असर पड़ता है.शनि जयंती पर करें ये कामस्वामी कन्हैया महाराज ने बताया कि इस दिन शनि मंदिर के अलावा हनुमान मंदिर में पूजा आराधना जरूर करनी चाहिए. इसके अलावा पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक भी जलाना चाहिए. इस दिन सरसों के तेल और लोहे के दान का विशेष महत्व है. इससे शनि देव प्रसन्न होते है.(नोट- ये खबर धार्मिक मान्यताओं और ज्योतिषशास्त्र पर आधारित है. News 18 इसकी पुष्टि नहीं करता है.)ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 17:08 IST



Source link

You Missed

Scroll to Top