High BP Controlling Fruit: आजकल की स्ट्रेस भरी लाइफस्टाइल और खराब डाइट की वजह से लोगों में हाई ब्लड प्रेशर और एंग्जायटी की समस्या बढ़ती जा रही है. स्थिति ऐसी है कि लोगों को बात-बात पर गुस्सा आने लगता है और बीपी की समस्या कम उम्र से ही परेशान करने लगी है. ऐसे में दिमाग को ठंडा रखने वाले इस फल का सेवन आपकी बीपी की समस्या को कम कर सकता है. साथ ही ये एंग्जायटी जैसी समस्या को कम करने वाला भी है. तो, आइए जानते हैं खाली पेट एवोकाडो खाने के फायदे…कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
सुबह खाली पेट एवोकाडो खाने के फायदे-
1. हाई बीपी की समस्या में खाएं एवोकाडो-हाई बीपी की समस्या में एवोकाडो का सेवन बेहद ही फायदेमंद माना जाता है. एवोकाडो ओलिक एसिड से भरपूर होते हैं, जो हाई ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम कर सकते हैं. एवोकाडो पोटेशियम और फोलेट से भी भरपूर होता है, ये दोनों ही दिल के लिए अच्छे होते हैं. तो, इन तमाम फायदे के लिए आपको सुबह खाली पेट एवोकाडो खाना चाहिए.
2. पेट के लिए बेहतर है एवोकाडो- पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ाने में एवोकाडो का सेवन काफी फायदेमंद माना जाता है. ये आपके पेट के बाइल जूस को बढ़ावा देने के साथ डाइजेस्टिव एंजाइम को बढ़ावा देता है. इससे पेट का मेटाबोलिक रेट बढ़ता है और मोटापा कंट्रोल करने में मदद मिलती है. साथ ही सुबह खाली पेट इसे खाने से पेट का पीएच बैलेंस होता है और एसिडिटी की समस्या नहीं होती है.
3. एंग्जायटी कम करने में मददगार है एवोकाडो- खाली पेट एवोकाडो खाने से ब्रेन का काम काज बेहतर होता है. दरअसल, इसके एंटीऑक्सीडेंट आपकी मानसिक गतिविधियों को बेहतर बनाने के साथ न्यूरल गतिविधियों को सही करते हैं. इससे आप बेहतर महसूस करते हैं और आप दिमागी रूप से शांत हो जाते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ISRO to launch BlueBird-6 on December 24
BENGALURU: One of the biggest commercial communication satellites, developed by the United States, BlueBird-6, will be launched on…

