Sports

WTC Final Team Selection Former Indian coach anil kumble on not taking wriddhiman saha in squad rohit captain | WTC फाइनल टीम चुनने में हो गई बड़ी गलती, हाथ से फिसल सकती है ट्रॉफी!



Coach Statement on Indian Team Selection : भारतीय क्रिकेट टीम के पास 10 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने का बड़ा मौका है. टीम इंडिया अगले महीने 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (WTC Final-2023) लंदन में खेलने उतरेगी, जहां उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की कड़ी चुनौती (IND vs AUS) होगी. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम का चयन कर लिया है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
पूर्व कोच ने दिया बड़ा बयान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए चुनी गई टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. इस दिग्गज स्पिनर का मानना है कि अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को टीम में ना चुनकर चयनकर्ताओं ने बड़ी गलती कर दी है. बता दें कि साहा फिलहाल आईपीएल-2023 में गुजरात टाइटंस के लिए खेल रहे हैं.
सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी को किया नजरअंदाज
कुंबले ने जियो सिनेमा पर कहा, ‘ऋद्धिमान साहा को देखिए. वह ना केवल स्टम्प्स के पीछे बल्कि बल्ले से भी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने लगातार अच्छा खेल दिखाया है. उन पर अक्सर किसी का ध्यान नहीं जाता, लेकिन वह भारत के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक हैं. मुझे लगता है कि चयनकर्ता डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए उन्हें ना चुनकर गलती कर गए हैं.’ साहा ने अभी तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 273 रन बनाए हैं.
राहुल हुए चोटिल तो इस खिलाड़ी को दिया मौका
भारत के इस पूर्व दिग्गज स्पिनर ने आगे कहा, ‘ऋद्धिमान साहा को भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा होना चाहिए था. केएस भरत टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने मौका मिलने पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन साहा स्टंप्स के पीछे शानदार हैं. उन्हें जब भी मौका मिला तो वह बल्ले से असाधारण रहे हैं.’ बता दें कि केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया. फिलहाल टीम में 2 खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर चुने गए हैं- ईशान किशन और केएस भरत.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट और ईशान किशन (विकेटकीपर).
जरूर पढ़ें



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top