Health

Glowing Skin tips Coriander Leaves For Glowing Skin know here facial problems solution brmp | Glowing Skin tips: स्किन की ये समस्याएं दूर करेगी हरी धनिया, इस तरह करें उपयोग, खिले उठेगा आपका चेहरा



Coriander Leaves For Glowing Skin: इस खबर में हम आपके लिए हरी धनिया पत्ती के फायदे लेकर आए हैं. हरी धनिया पत्ती सेहत के साथ त्वचा के लिए भी बेहद लाभकारी होती है. अब तक आपने धनिया पत्ती (Coriander leaves) का इस्तेमाल खाने के तौर पर किया होगा. इसके अलावा चटनी के तौर पर खाने का स्वाद (Taste) बढ़ाया होगा, लेकिन आप इससे चेहरे की सुंदरता को और निखार सकते हैं. 
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो हरी धनिया से चेहरे के मुंहासे, पिगमेंटेशन, ड्राई स्किन और ब्लैकहेड्स जैसी दिक्कतें दूर होती हैं. 
चेहरे के लिए धनिया पत्ती से तैयार करें फेस पैक
1. धनिया पत्ती और नींबू रस का इस तरह करें उपयोग
धनिया की पत्तियों को धोकर बारीक पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें.
इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. 
दोनों को अच्छी तरह से आपस में मिक्स कर लें. 
फिर चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. 
बीस-पच्चीस मिनट बाद सादे पानी से धो लें. 
इससे डेड स्किन निकल जाएगी. 
स्किन सॉफ्ट बनेगी साथ ही मुहांसे और झाइयां भी दूर होंगे.
2. धनिया पत्ती-शहद-दूध और नींबू का इस तरह करें उपयोग
सबसे पहले आप धनिया की कुछ पत्तियों को धोकर साफ़ कर लें. 
इसके बाद इसको बारीक पीसकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. 
अब इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें. 
दो चम्मच कच्चा दूध भी मिला लें. 
इस सबको अच्छी तरह से आपस में मिक्स करें.
अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें. 
करीब आधे घंटे बाद सादे पानी से चेहरे को धो लें.
3. धनिया पत्ती-चावल-दही का इस तरह करें उपयोग
धनिया की पत्तियों को साफ करके धो लें. 
फिर इसको पीसकर बारीक पेस्ट बना लें. 
इसमें एक चम्मच पिसा हुआ चावल और एक चम्मच दही मिलाएं. 
इन सबको अच्छी तरह से मिक्स कर लें. 
अब पैक की तरह से चेहरे और गर्दन पर लगाएं. 
बीस मिनट बाद पानी से धो लें. 
इससे त्वचा में निखार आता है.
4. धनिया पत्ती- एलोवेरा जेल
थोड़ी सी धनिया पत्तियों को धोकर साफ कर लें और बारीक पीस कर पेस्ट बना लें. 
इसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें. 
इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाकर बीस मिनट के लिए छोड़ दें. 
फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे झुर्रियों को कम करने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें: Tips for Remove Dead Skin: घर बैठे इस तरह हटाएं डेड स्किन और दाग-धब्बे, चेहरा दिखने लगेगा खूबसूरत
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Hisar court denies bail to YouTuber Jyoti Malhotra arrested in espionage case
Top StoriesOct 25, 2025

हरियाणा के हिसार कोर्ट ने यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को गोपनीयता मामले में गिरफ्तार होने के बाद जमानत देने से इनकार कर दिया है।

अदालत ने पेटिशनर के वकील के तर्क पर विचार करते हुए कि जासूसी इनपुट पर भरोसा करना अनिश्चित…

authorimg
Uttar PradeshOct 25, 2025

22 फीट लंबा, 11 फीट चौड़ा… कैसा होगा राम मंदिर पर लहराने वाला केसरिया ध्वज? अब पूरी डिटेल

अयोध्या राम मंदिर ध्वजारोहण: 5 दिनों तक चलेगा धार्मिक अनुष्ठान अयोध्या की प्रभु श्रीराम की नगरी एक बार…

Scroll to Top