Health

Weight suddenly starts increasing after the age of 40 start avoiding these things from today itself | Weight Loss: 40 की उम्र के बाद अचानक बढ़ने लगता है वजन! आज से ही इन चीजों से बना लें दूरी, वरना खड़ी हो जाएगी मुसीबत



Weight Loss Tips: जब आप चालीस (40) साल के होते हैं, तो आपको शारीरिक रूप से फिट रखना एक बड़ी चुनौती होती है. इस उम्र में आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म कमजोर (weak metabolism) होने लगता है और आप एजिंग के शिकार होने लगते हैं. इससे आपको वजन बढ़ने का खतरा भी होता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इस उम्र में मीठा खाने की क्रेविंग (sugar craving) बढ़ने लगती है और आपको ध्यान रखने की आवश्यकता होती है कि आप खुद को फिट रखने के लिए जरूरी जतन करें. आपकी लापरवाही आपके शरीर के हार्मोन और हड्डियों की मजबूती को कमजोर कर सकती है. इसलिए, उम्र के बाद अपने शरीर को फिट और एक्टिव रखने के लिए आपको ध्यान देने की आवश्यकता होती है. आइए जानते हैं 40 की उम्र के बाद खुद को फिट कैसे रखा जाए.
नियमित व्यायाम40 साल की उम्र के बाद आपको नियमित रूप से एक्सरसाइज करना चाहिए. यह आपको वजन को कंट्रोल में रखने में मदद करेगा और आपके मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ावा देगा. इससे आपका खाना भी सही तरीके से पचेगा और आपको वजन बढ़ने से बचाएगा. फिजिकल फिटनेस हर उम्र के लिए जरूरी होती है, लेकिन 40 की उम्र में यह बेहद जरूरी हो जाती है ताकि हड्डियों को मजबूत बनाए रखा जा सके और मेटाबॉलिज्म को भी ठीक रखा जा सके. आप जॉगिंग, वॉकिंग और हल्का फुल्का व्यायाम कर सकते हैं. आप योग के जरिए भी अपने शरीर को मजबूत और चुस्त बना सकते हैं.
कैल्शियम रिच फूडजब आप 40 साल की उम्र पार करते हैं, तो आपकी हड्डियां कमजोर होने लगती हैं जो जोड़ों में दर्द का कारण बनता है. हड्डियों की मजबूती और बोन डेंसिटी को बनाए रखने के लिए आपको पर्याप्त कैल्शियम की आवश्यकता होती है. इसलिए, इस उम्र में अपनी डाइट में मिल्क बाय प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही, पनीर, दाल और सोयाबीन जैसे फूड को शामिल करना चाहिए.
शराब से दूरीजब आप 40 साल की उम्र पार करते हैं तो शराब लेना बंद कर देना चाहिए क्योंकि इसका शरीर पर बुरा असर पड़ता है. शराब से शरीर में कैल्शियम की कमी होती है, जो शरीर के लिए बेहद जरूरी होता है. इससे हड्डियों की मजबूती कम होती है जो बाद में जोड़ों में दर्द का कारण बन सकती है. इस उम्र में कैफीन की मात्रा को भी कम कर देना चाहिए क्योंकि इससे शरीर की कैल्शियम अवशोषण क्षमता पर असर पड़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top