Sports

RECORD in IPL Yashasvi Jaiswal 13 balls fifty past kl rahul chris gayle pat cummins | Yashasvi Jaiswal: यशस्वी का महारिकॉर्ड, एक ही झटके में राहुल, गेल जैसे दिग्गजों को पछाड़ा



Fastest Fifty in IPL, Yashasvi Jaiswal Record:  पहले युजवेंद्र चहल और फिर यशस्वी जायसवाल की आंधी… इन 2 सितारों की बदौलत पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2023 के मैच में गुरुवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. कोलकाता ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन बनाए जिसके बाद रॉयल्स टीम ने 13.1 ओवर में एक विकेट खोकर जीत दर्ज की.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
इसके बाद यशस्वी का तूफान देखने को मिला. उन्होंने नीतीश राणा के पारी के पहले ही ओवर में 26 रन ठोक दिए. यशस्वी ने 13 गेंदों में 50 रन बना डाले. वह 47 गेंदों पर 98 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी नाबाद पारी में 13 चौके और 5 छक्के जड़े. कप्तान संजू सैमसन 48 रन बनाकर नाबाद लौटे. सैमसन ने 29 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और 5 छक्के लगाए. 
यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने महज 13 गेंदों में ही 50 रन जोड़ दिए. इसी के साथ उन्होंने भारतीय दिग्गज केएल राहुल का आईपीएल रिकॉर्ड तोड़ दिया जो उन्होंने 5 साल पहले मोहाली में बनाया था. राहुल ने तब 14 गेंदों में फिफ्टी जड़ी थी. पैट कमिंस ने पिछले सीजन में भी 14 गेंदों पर पचासा लगाया था. अब यशस्वी सभी से आगे निकल गए हैं.



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top