Yuzvendra Chahal Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में युजवेंद्र चहल ने कमाल ही कर दिया. उन्होंने दिग्गजों को पछाड़ते हुए अपने नाम आईपीएल का महारिकॉर्ड कर लिया. अब इस मामले में उनसे आगे कोई भी नहीं है. इस कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के हुए इस मैच में संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. चहल ने पहली पारी के दौरान यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
चहल बने नंबर-1
राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच हुए इस मैच में चहल ने जैसे ही एक विकेट लिया. वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को पछाड़ दिया. ब्रावो के आईपीएल में 183 विकेट थे, लेकिन अब एक विकेट के साथ ही चहल के 184 विकेट हो गए हैं.
बेहतरीन फॉर्म में हैं चहल
युजवेंद्र चहल के मौजूदा सीजन के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की है. चहल ने अब तक खेले 12 मैचों में 18 विकेट झटक लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 19.33 की औसत और 8.12 की इकॉनमी के साथ गेंदबाजी की है. इसके साथ ही वह दो बार 4 विकेट लेने में भी कामयाब हुए हैं. उनका बेस्ट स्पेल 17 रन देकर 4 विकेट रहा है. सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में चहल सबसे ऊपर हैं. इनके बाद 183 विकेटों के साथ ड्वेन ब्रावो हैं. तीसरे नंबर पर इस सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे पीयूष चावला हैं. उनके नाम 174 विकेट हैं. इस लिस्ट में चौथे नंबर पर अमित मिश्रा हैं. उनके नाम 172 विकेट हैं. वह मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए खेल रहे हैं. पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स के ही रविचंद्रन अश्विन हैं. उनके नाम 171 विकेट हैं.
जरूर पढ़ें
Mexican lawmakers fight and pull hair during heated Congress debate
NEWYou can now listen to Fox News articles! Mexican lawmakers were filmed shoving each other and pulling hair…

