Health

crossing limit in love is a mental disorder know symptoms of obsessive love disorder samp | प्यार में हद से गुजर जाना है एक ‘बीमारी’, ऐसी हरकतें करने लगता है ‘प्यार करने वाला’



प्यार इस दुनिया की सबसे ताकतवर फीलिंग है और हर तरफ प्यार करने वालों की भरमार है. लेकिन, लोगों को पता ही नहीं चलता कि वो प्यार करते-करते कब जुनूनी हो जाते हैं. दरअसल, प्यार और जुनून में बारीक-सा अंतर होता है. इस अंतर को दो उदाहरणों के जरिए आसानी से समझा जा सकता है.
आप किसी से प्यार करते हैं, तो उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं, कुछ भी..
जब आप किसी से प्यार करते हैं, तो उसे पाना चाहते हैं, हर कीमत पर…
ऊपर दिए गए दोनों उदाहरणों का अगर पहला हिस्सा देखा जाए, तो वो प्यार कहला सकता है. लेकिन जैसे ही उनके साथ दूसरा हिस्सा ‘कुछ भी’ और ‘हर कीमत पर’ जुड़ जाता है, तो वो जुनून बन जाता है. प्यार में जुनूनी हो जाना फिल्मों में अच्छा लग सकता है, लेकिन असल जिंदगी में ये एक ‘मानसिक बीमारी’ ही कही जाती है. जिसे फिल्मी स्क्रिप्ट में ‘साइको लवर’ कहा जाता है. मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट इस बीमारी को ‘ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर’ (Obsessive Love Disorder) कहते हैं.
ये भी पढ़ें: Sickle Cell Mission: मध्य प्रदेश में PM मोदी ने लॉन्च किया ये शानदार हथियार, लोगों की ऐसे करेगा रक्षा
लड़का या लड़की का पीछा करना या उसे लगातार कॉल व मैसेज करना, प्यार का इशारा नहीं बल्कि स्टॉकिंग का संकेत होता है. जो ना सिर्फ कानूनन अपराध की लिस्ट में आता है, बल्कि ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर का लक्षण भी हैं. हम इस मानसिक बीमारी के लक्षणों के बारे में भी जानेंगे, लेकिन पहले ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर का मतलब अच्छी तरह समझ लेते हैं.
‘क्या यही प्यार है’ या ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर?साइकोलॉजिस्ट डॉ. विकास खन्ना कहते हैं कि जब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति के लिए प्यार में ऑब्सेस्ड हो जाता है, तो उसे ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर कहा जाता है. ऑब्सेशन (Obsession) का मतलब जुनूनी, पागल, कंट्रोल करने वाले व्यक्ति से समझा जा सकता है, जिसमें मरीज हर समय सिर्फ एक ही व्यक्ति के बारे में सोचने लगता है. सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात ये है कि- ये प्यार नहीं है, बल्कि एक बीमारी है. जिसे मरीज प्यार समझने की बड़ी गलती कर बैठता है.
ये भी पढ़ें: गर्दिश में सितारे: ‘डिस्को डांसर’ ने हेलीकॉप्टर से लगा दी थी छलांग, आजतक तक हैं बेहाल
ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर के लक्षणडॉ. विकास खन्ना कहते हैं कि ऑब्सेसिव लव डिसऑर्डर (ओएलडी) का सबसे बड़ा लक्षण ये है कि व्यक्ति इसमें रिजेक्शन स्वीकार नहीं कर पाता है और सामने वाले व्यक्ति को पाने की कोशिश करता रहता है. उसे यह समझने की जरूरत है कि प्यार जबरदस्ती या पीछे पड़कर नहीं करवाया जा सकता है, बल्कि सामने वाले व्यक्ति में खुद ब खुद यह विकसित होता है. हेल्थलाइन के मुताबिक, ओएलडी के निम्नलिखित लक्षण भी हो सकते हैं. जैसे-
किसी के लिए बहुत ज्यादा आकर्षण
किसी व्यक्ति के लिए जुनूनी होना
जिस व्यक्ति से प्यार समझने की भूल करते हैं, उसके लिए ओवर प्रोटेक्टिव होना
व्यक्ति के जीवन को कंट्रोल करना
व्यक्ति के दूसरे संबंधों से जलन महसूस करना
खुद में आत्म-सम्मान की कमी महसूस करना
व्यक्ति की निगरानी करना
कुछ या कई लोगों से मिलने से मना करना
हर समय शक करना
हर समय साथ रहने का वादा करवाना
रिजेक्शन मिलने पर आपराधिक गतिविधि करना, आदि
ये भी पढ़ें: ‘Sugar Free’ जिंदगी: Diabetes क्या है और इसकी दवा कैसे बनाएं, जानें बीमारी से जुड़ी छोटी-बड़ी हर जानकारी
ओएलडी का इलाज कैसे होता है?मेंटल एक्सपर्ट डॉ. विकास खन्ना कहते हैं कि ओएलडी के पीछे के कारण कई डिसऑर्डर हो सकते हैं. जैसे- अटैचमेंट डिसऑर्डर, बॉर्डरलाइन पर्सनैलिटी डिसऑर्डर, इरोटोमैनिया, ओसीडी, ऑब्सेशनल जेलेसी आदि. एक मनोवैज्ञानिक व्यक्ति में ओएलडी का मुख्य कारण जानकर उसके लिए काउंसलिंग और थेरेपी शुरू करता है. जिसके साथ एंटी-एंग्जायटी, एंटी-डिप्रेसेंट, एंटीसाइकॉटिक्स, मूड स्टैबिलाइजर्स आदि दवाओं का सेवन करने की सलाह दे सकता है. वहीं, कॉग्नीटिव बिहेवियरल थेरेपी, प्ले थेरेपी, टॉल्क थेरेपी, डायलेक्टियल बिहेवियरल थेरेपी जैसी विभिन्न थेरेपी की मदद भी ले जा सकती है.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top