Sports

RCB RR SRH PBKS KKR teams will out of the IPL 2023 if they lose a single match from now IPL 2023 Playoffs | IPL 2023: आईपीएल के बीच इन टीमों के लिए आई बुरी खबर, अचानक हो जाएंगी सीजन से बाहर!



IPL Playoffs 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 धीरे-धीरे अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है. खेले जा रहे सभी मुकाबले एक हार या एक जीत के साथ ही काफी अंतर पैदा कर रहे हैं. ऐसे में कुछ टीमों पर अब बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. ऐसे में अगर ये टीमें अपना अगला एक भी मैच हारती हैं, तो इनका प्लेऑफ में जाना बेहद ही मुश्किल हो जाएगा. आइए आपको बताते हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
आने वाले मैचों में जीत बेहद जरूरी
आईपीएल 2023 में अभी तक 55 मैच खेले जा चुके हैं. पांच टीमें मौजूदा समय में ऐसी हैं, जो अगर एक मैच भी हार जाती हैं तो उनका प्लेऑफ में जाने का गणित बिगड़ सकता है. ये टीमें – सनराइजर्स हैदराबाद(10 मैच, 8 अंक), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर(11 मैच, 10 अंक), कोलकाता नाइटराइडर्स(11 मैच, 10 अंक), राजस्थान रॉयल्स(11 मैच, 10 अंक) और पंजाब किंग्स(11 मैच, 10 अंक) हैं. इन सभी टीमों को अपने आने वाले सारे मुकाबलों में जीत हासिल करनी होगी, नहीं तो प्लेऑफ में जाने का सपना अधूरा रह जाएगा. हालांकि, यह भी संभव नहीं कि ये पांचों टीमें अपने सभी मैच जीत जाएं क्योंकि इन टीमों के आपस में भी मुकाबले हैं.
टॉप 4 में ये टीमों हैं शामिल
इस सीजन के अब तक हुए 55 मैचों के बाद हार्दिक पांड्या की गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ मजबूती से पहले नंबर पर बनी हुई है और टीम आसानी से प्लेऑफ में पहुंचती दिख रही है. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स है जिसके 15 अंक हैं, जबकि तीसरे नंबर पर 12 अंकों के साथ मुंबई इंडियंस है. चौथे नंबर पर 11 अंक लेकर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है.
28 मई को मिलेगा IPL 2023 का विजेता
आईपीएल 2023 के प्लेऑफ और फाइनल मुकाबले 23 मई से 28 मई 2023 तक चेन्नई और अहमदाबाद में खेले जाएंगे. चेन्नई का चेपॉक स्टेडियम 23 मई और 24 मई को क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर 26 को क्वालीफायर-2 और फिर 28 मई लीग का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा.
जरूर पढ़ें



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

गाजियाबाद समाचार: दो चाटें क्या मार दिए… मैं काफिरों से डरने वाली नहीं हूं… गाय काटकर खाने की बात कहने वाली युवती का एक और भड़काऊ वीडियो

गाजियाबाद की युवती फरजाना का एक और भड़काऊ वीडियो वायरल हुआ है. उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते…

Scroll to Top