Team India: आईपीएल 2023 का सीजन अब अपने रोमांच पर पहुंच चुका है. हर टीम प्लेऑफ की रेस की होड़ में लगी हुई है. ऐसे में इस सीजन में एक ऐसा घातक बल्लेबाज दिखा है, जिसने एक नहीं बल्कि दो-दो बार अपनी टीम को आखिरी बॉल पर चौका-छक्का लगाकर जीत दिलाई है. इस बीच अब एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बयान दिया है कि यह बल्लेबाज जल्द ही टीम इंडिया में डेब्यू करने वाला है. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
जल्द डेब्यू करेगा ये फिनिशर
आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज रिंकू सिंह इन दिनों नामी क्रिकेटर्स से कम नहीं हैं. जिस घातक बल्लेबाजी के साथ उन्होंने अपनी टीम को मैच जिताए हैं, वह काबिले तारीफ है. इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा है कि अब वो मौका ज्यादा दूर नहीं, जब रिंकू सिंह भारत के लिए डेब्यू करेंगे. वह एक प्रेरणादायक खिलाड़ी हैं.
युवा खिलाड़ियों के लिए हैं प्रेरणा
हरभजन सिंह ने कहा कि उनकी कड़ी मेहनत और तपस्या का ही फल है कि वह आज इस मुकाम रक पहुंचे हैं. इसका पूरा श्रेय उन्हीं को जाता है. उन्होंने खुद पर विश्वास किया और इस काबिल बनाया. उनकी अभी तक की यह यात्रा बच्चों के लिए प्रेरणा बनेगी और बच्चों को भी उनसे सीखने की जरूरत है. बता दें कि रिंकू सिंह ने मौजूदा सीजन में केकेआर को दो असंभव जीत दिलाई हैं.
बल्ले से उगल रहे आग
कोलकाता नाइट राइडर्स के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 के गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए एक मैच की आखिरी 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के ठोकते हुए अपनी टीम को असंभव सी दिखने वाली जीत दिला दी थी. इतना ही नहीं रिंकू सिंह ने सोमवार(8 मई) को हुए पंजाब किंग्स के खिलाफ भी आखिरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को को रोमांचक जीत दिलाई. उन्होंने मौजूदा सीजन में 11 मैचों में 56.17 की घातक औसत से 337 रन बनाए हैं.
जरूर पढ़ें
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…